कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या, देशभर में सड़कों पर उतरे डॉक्टर, रखी ये मांग

0
34

द लीडर हिंदी : 8-9 अगस्त की दरमियानी रात एक 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के लिये अभिश्राप बन गई. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.अब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा हैक्योकि डॉक्टर के शव पर बर्बरता के निशान मिले हैं. जिसने निर्भया गैंगरेप की घिनौनी करतूत को फिर से ताजा कर दिया.कोलकाता के RG कर अस्पातल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना को लेकर देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने घटना की ट्रांसपेरेंट जांच के लिए इस हड़ताल का ऐलान किया है.इससे देश भर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

बीएमसी और महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स यानी एमएआरडी ने भी विरोध दर्ज कराया है.एमएआरडी ने हड़ताल करने का एलान किया है.बीएमसी और एमएआरडी ने कहा- 13 अगस्त, 2024 की सुबह 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टर नॉन इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं पर रोक की घोषणा करते हैं.ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं की जातीं.

जानिए क्या हैं मांगें?
1-मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करे.
2-सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए.
3-सभी चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों की तत्काल ऑडिट और भर्ती रिपोर्ट तैयार हो.
4-अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कुल संख्या पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए.
5-एफओआरडीए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी एलान किया है कि 12 अगस्त से देश भर में हड़ताल की जाएगी.
6-दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं.
7- वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी हैं. सभी डॉक्टरों की मांग है कि महिला डॉक्टर को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए.
वही डॉक्टरों की एसोसिएशन का कहना है कि इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी अस्पतालों में आज हर तरह की सेवाएं ठप रहेंगी. पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी. इससे पूरे देश में डॉक्टरों में क्रोध है.वही मिली जानकारी के मुताबीक डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया है.पहले पद से इस्तीफा देने के बाद संदीप घोष ने कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम किया जा रहा है. मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी. बताना चाहेंगे कि कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों की मांग है मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये.कोलकाता के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध में कैंडल मार्च निकाला. रेजिडेंट डॉक्टर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) से हड़ताल का ऐलान किया है .दिल्ली सहित देश के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD, सर्जरी और लैब के कामकाज में रेजिडेंट डॉक्टर्स की अहम भूमिका होती है. ऐसे में इस हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावित होना तय है. यह हड़ताल सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टरों की होगी. बाकी के जो सीनियर डॉक्टर हैं या कंसलटेंट हैं, वह मरीजों को देखेंगे.वही कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद विरोध में जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने के कारण बारासात से एम्बुलेंस में आई एक मरीज को भर्ती नहीं किया जा सका. वहीं अस्पताल की आउटडोर यूनिट बंद होने की वजह से झारखंड की एक मरीज को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा.