यूपी : हादसे का मुआवजा न देने पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता का दफ़्तर सील

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर के घरों में सीढ़ियां लगाकर बिजली चेंकिंग को लेकर चर्चित विद्युत विभाग को अदालत का करेंट लगा है. बिजली के एक हादसे में पैर गंवाने वाले बशीर अहमद को मुआवज़ा न देने पर अदालत ने अधिशासी अभियंता का ऑफिस कुर्क करने का आदेश दिया था. बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीज़न के आदेश पर अमीन ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता-प्रथम भीष्म कुमार के दफ़्तर को सील कर दिया. (Rampur Electricity Department News)

मामला क़रीब आठ साल पुराना है. बशीर अहमद रापमुर के एक गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे. जहां 11 हज़ार लाइन का तार टूटा पड़ा था. बशीर अहमद इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए और जान पर बन आई. उन्हें बरेली के एक अस्पसताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों को एक टांग काटकर बशीर अहमद की जान बचानी पड़ी.

जान बची तो बशीर अहमद कोर्ट गए और बिजली के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया. 12 नवंबर 2014 को सिविल जज सीनियर डिवीज़न ने की कोर्ट बिजली विभाग को ये आदेश दिया कि वह बशीर अहमद को तीन लाख रुपये का हर्जाना, छह प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ अदा करे. लेकिन बिजली विभाग ने समय पर पूरी रक़म अदा नहीं की, जिसको लेकर बशीर अहमद को दोबारा अदालत का रुख़ करना पड़ा. (Rampur Electricity Department News)


इसे भी पढ़ें-आज़म ख़ान की हालत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती


 

इसी साल एक अगस्त को उन्हें 4 लाख रुपये हर्जाना दिए जाने की बात कही गई थी. लेकिन इस बार भी रक़म नहीं दी गई. बशीर अहमद की अर्ज़ी पर कोर्ट ने अधिशासी अभियंता प्रथम-भीष्म कुमार का कार्यालय कुर्क करने का आदेश सुना दिया. कोर्ट के आदेश के बाद उनके दफ़्तर को सील कर दिया गया है.

हालांकि कार्रवाई से पहले ही अधिशासी अभियंता अपना दफ़्तर छोड़कर चले गए थे. लेकिन जब उनके ऑफिस में ये कार्यवाही की गई, सरकारी विभागों के साथ ही रामपुर में भी चर्चा में आ गई.

दरअसल, रामपुर के आम लोगों की बिजली विभाग को लेकर तमाम शिकायतें हैं. राजनीतिक दल भी विभाग पर आरोप लगाते रहे हैं. शिकायत ये है कि बिजली विभाग रामपुर में चेकिंग के नाम एक बड़ी आबादी को प्रताड़ित कर रहा है. स्वार से विधायक अब्दुल्ला आज़म भी इन आरोपों को दोहराते रहे हैं. (Rampur Electricity Department News)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…