UP : आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म 23 महीने बाद सीतापुर से जेल से रिहा

द लीडर : Rampur News रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म (Abdulla Azam) आज-शनिवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. अब्दुल्ला 26 फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं. उनके ख़िलाफ क़रीब 43 मुक़दमे दर्ज़ हैं. जिन सभी में उन्हें ज़मानत मिल चुकी है. रिहाई का परवाना पहुंचने के बाद सीतापुर जेल से उन्हें रिहा कर दिया गया है. (Abdullah Azam Released Jail)

26 फरवरी 2020 को (Azam Khan) आज़म ख़ान उनकी बीवी डॉ. तज़ीन फातिमा और अब्दुल्ला आज़म ने रामपुर की अदालत में सरेंडर किया था. अब्दुल्ला और उनके मां-बाप पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप था. इसके अलावा भी तमाम आरोपों में मुक़दमें दर्ज थे.

अब्दुल्ला करीब 23 महीने बाद जेल से बाहर आ हैं. सो, उनके रिश्तेदार, समर्थक और चाहने वाले उन्हें रिसीव करने के लिए सीतापुर पहुंचे.


इसे भी पढ़ें- जेल से नवेद को टक्कर देंगे आज़म, दोनों के बेटे स्वार सीट पर टकराएंगे


अब्दुल्ला 2017 में रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इसी में उनके खिलाफ फर्जी आय प्रमाण पत्र का आरोप लगा था. और बाद में हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला की एमएलए की सदस्यता रद कर दी थी. (Abdullah Azam Released Jail)

आज़म ख़ान की रिहाई का इंतज़ार

फिलहाल सांसद आज़म ख़ान अभी जेल में ही रहेंगे. उनके खिलाफ 80 से अधिक मामले दर्ज हैं. ज़्यादारत केस में उन्हें ज़मानत मिल चुकी है, लेकिन कुछ मामलों में अभी सुनवाई जारी है. चूंकि यूपी विधानसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो गए हैं. इसलिए आज़म ख़ान के करीबियों की ओर से ये कहा जा रहा है कि वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.

अब्दुल्ला फिर भरेंगे चुनाव में दम

अब्दुल्ला आज़म यूपी चुनाव में एक्टिव होंगे. वह अपनी पुरानी सीट स्वार से ही मैदान में उतरेंगे. इसकी संभावना ज़्यादा है. चूंकि सदर सीट से आज़म ख़ान मैदान में होंगे. स्वार में इस बार अब्दुल्ला को रामपुर नवाब घराने से नावेद मियां के बेटे हमजा मियां से टक्कर मिलेगी. इस लिहाज से स्वार का चुनाव भी दिलचस्प माना जा रहा है. (Abdullah Azam Released Jail)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…