भाजपा के हुए रामायण के राम

0
264

कोलकाता | रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर देश के घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 5 राज्यों (पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, असम और तमिलनाडु) में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है. अरुण गोविल ने दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे.

पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण किया था. लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था. हालांकि अरुण गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे लेकिन अरुण गोविल से पहले ‘रामायण’ के दूसरे कलाकार भी राजनीति में आ चुके हैं.

रामायण में ‘सीता’ की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा ‘हनुमान’ की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह और ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी भी राजनीति में उतर चुके हैं. दीपिका चिखलिया बीजेपी के टिकट पर दो बार चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here