मक्का-मदीना हरमैन हाई स्पीड ट्रेन से जाएंगे 6.25 लाख लोग

0
453

सऊदी गजट की रिपोर्ट के अनुसार, रमजान के दौरान हरमैन हाई-स्पीड ट्रेन प्रति दिन 50 बार मक्का से मदीना के बीच संचालित होगी। माना जा रहा है कि यह ट्रेन रमजान के पाक महीने में घरेलू और विदेशी तकरीबन सवा छह लाख यात्रियों को उनके पड़ाव तक पहुंचाया जाएगा। (Haramain Train Mecca Medina)

हरमैन हाई-स्पीड रेलवे (HHR)ऐसी ट्रेन सर्विस है, जो मक्का और मदीना शहरों को किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी (KAEC, जेद्दा एयरपोर्ट और जेद्दा के सेंट्रल स्टॉप से जुड़ी है।

हरमैन रेलवे के एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, ट्रेन मक्का-मदीना होते हुए सुलेमानिया सेंट्रल स्टेशन, जेद्दा और केएईसी स्टेशन से गुजरते हुए वापस आएगी।किंग अब्दुल अज़ीज़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, जेद्दा, मक्का और मदीना के बीच होते हुए किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी से होकर गुजरेगी। (Haramain Train Mecca Medina)

अधिकारी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीनों में हरमैन ट्रेन सेवा की मांग में 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

अनुमान है, अगर रमजान के महीने में इन हाई-स्पीड ट्रेन सेवाओं को लेकर इसी तरह मांग बढ़ी तो सेवा दोगुनी हो जाएगी। दुनियाभर से बड़ी तादाद में तीर्थयात्री अल-हरम मस्जिद में उमरा पैगंबर की मस्जिद जाने की इच्छुक लोगों को देखते हुए यह मुमकिन है। (Haramain Train Mecca Medina)

2021 में हरमैन हाई-स्पीड रेलवे (HHR) ने COVID-19 महामारी के कारण एक साल से ज्यादा समय से संचालन बंद रखने के बाद दोबारा सेवा शुरू की है।


यह भी पढ़ें: सऊदी में 30 महिला ट्रेन ड्राइवरों की नौकरी का विज्ञापन, आवेदक मिले 28000


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)