नवेद मियां की कलाई पर सजी राखी, रक्षा बंधन पर कैसा रहा नूर महल का नजारा

द लीडर : रक्षाबंधन पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की कलाई पर हिंदू बहनों ने रखी बांधी. पूर्व मंत्री रानी रीना कुमारी-सहसपुर बिलारी, रानी कामिनी सिंह स्योहारा, कुंवरानी अपराजिता सिंह चौहान नीमराना, राजकुमारी नंदिनी सिंह झाबुआ, राजकुमारी दिव्या कुमारी कुंवरानी विजया सिंह-सिरमौर, बधुरानी भवानी कुमारी, टिकारानी शैलजा, राधिका पुरी, रशमणि पुरी सिंह, मंदाकिनी पुरी, मलिका मेहरा आदि राखी लेकर नूरमहल पहुंचीं.

नवेद मियां की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया. नवेद मियां ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया. इस दौरान नवेद मियां ने कहा कि भारत में हर रिश्ते की खूबसूरती और पवित्रता के लिए कोई न कोई त्योहार है. जिसे सदियों से मनाए जाने का रिवाज चला आ रहा है.

रक्षाबंधन उन सभी में सबसे अच्छा पर्व है. इससे न सिर्फ परस्पर प्रेम बढ़ता है. बल्कि सामाजिक सद्भावना भी. नवेद मियां के अलावा उनके बेटे अली मुहम्मद खां उर्फ कहवान मियां, हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां भी राखी बंधवाते हैं. उन्हें युवरानी माधवी सिंह, राजकुमारी चंद्रिका सिंह, राजकुमारी मनेका मेहताब, राकुमारी कृति मेहताब और जानवी कपूर राखी बांधती हैं.

 

Ateeq Khan

Related Posts

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.

बरेली पुलिस ने तीन गोकशों को गोली मारकर दबोचा, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

यूपी की बरेली पुलिस ने देर रात तीन गोकशों को मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया. पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.