उत्तर प्रदेश में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, तापमान में गिरावट दर्ज, इन शहरों में येलो अलर्ट

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में मॉनसून एंट्री ले चुका है. झमाझम बारिश लगातार जारी है. मौसम सुहाने होने के चलते लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है. वही कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. बुधवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश होती रही. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बहराइच में 150 मिमी. बारिश हुई. गोरखपुर में 140, खीरी में 110, सीतापुर में 80 मिमी और श्रावस्ती में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन 5.7 डिग्री तक लुढ़क गया. न्यूनतम पारे में भी गिरावट आई है.

कई जिलों में होगी भारी बारिश जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन शहरों में जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत जिले शामिल हैं.वही मौसम विज्ञानियों ने कहा कि अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.