राहुल गांधी का ‘साइकिल मार्च’, महंगाई और पेगासस मामले पर सरकार को घेरा

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कई मुद्दों को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रहा है. और देश में बढ़ रही महंगाई और पेगासस जाजूसी विवाद पर संसद में चर्चा कराने की मांग कर रहा है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों ने संसद तक साइकिल मार्च निकाला.

 

यह भी पढ़ें: बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद पलटने पर TMC ने साधा निशाना : कही यह बात

राहुल गांधी ने विपक्ष की बुलाई थी बैठक

बता दें कि, संसद में सरकार को पेगासस मामले पर घेरने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कुल 14 विपक्षी दल शामिल हुए थे, बैठक की अगुवाई राहुल गांधी ने की.

राहुल गांधी का संसद तक साइकिल मार्च 

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में इस महामीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने साइकिल संभाली और संसद तक मार्च निकाला. और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, कार्ति चिदंबरम, गौरव गोगोई समेत अन्य नेता इस मार्च में दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें:  आज यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें अपने राज्य का हाल

वहीं, राजद की ओर से मनोज झा ने भी साइकिल चलाई. मनोज झा ने कहा कि, विपक्ष की साझा बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई, पूरा विपक्ष एकजुट है और सरकार को घेरने के लिए तैयार है.

राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर बुलाया था

बता दें कि, मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को सुबह नाश्ते पर बुलाया था. इसके साथ ही सरकार को घेरने समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाई. इस बैठक में करीब 14 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. जबकि आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने इस मीटिंग से किनारा किया.

यह भी पढ़ें:  फिर अनाथों के ‘नाथ’ बने CM योगी, अब हर बेसहारा बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद

बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा

बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, हम सभी को एकजुट होना होगा और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी होगी. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के नेता संसद में पेगासस जासूसी विवाद के मसले पर संसद में चर्चा चाहते हैं.

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…