पीएम मोदी की जाति पर राहुल गांधी का हमला, कह दी ये बड़ी बात

द लीडर हिंदी : उस समुदाय को साल 2000 में बीजेपी ने ओबीसी में शामिल किया. वे (पीएम मोदी) सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे. वे कभी भी जातिगत जनगणना को नहीं कराएंगे क्योंकि वे ओबीसी में पैदा नहीं हुए थे. वही राहुल गांधी ने इस बात का दावा किया.

राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री खुद को ओबीसी बता देश को गुमराह कर रहे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने संसद में खुद को सबसे बड़ा ओबीसी कहा था.जिसका जवाब राहुल गांधी ने दिया. राहुल ने कहा कि जब भी कोई बीजेपी कार्यकर्ता आपके पास आए, तो उनसे जरूर कहें कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ये कहकर गुमराह किया कि वो पिछड़े वर्ग से आते हैं। असल में वो पिछड़े वर्ग में पैदा नहीं हुए, बल्कि सामान्य जाति के हैं.

ये बात आप हर बीजेपी कार्यकर्ता को बताएं.बतादें भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल ओडिशा के झारसुगडा में है. वहीं पर लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने उक्त आरोप लगाए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी खुली जीप में झारसुगडा के किसान चौक पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता अजोय कुमार और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक भी उनके साथ रहे.

आज छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा दाखिल होगी . राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को ओडिशा में दाखिल हुई थी. ओडिशा में राहुल गांधी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. झारसुगडा से भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में दाखिल हो जाएगी.

राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी जातियों की अनदेखी का आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी नहीं बल्कि एक सामान्य जाति से ताल्लुक रखते हैं

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…