द लीडर हिंदी: कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 19 जून को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं संग केक भी काटा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी .और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला और सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया.
बता देें उनके इस खास दिन पार्टी मुख्यालय के बाहर जगह- जगह पर राहुल गांधी को बधाई देते हुए पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. वहीं कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है.इसके साथ ही कई जगहों पर मंदिरों में राहुल गांधी की दीर्घायु के लिए पूजा की जा रही है.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा- राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. भारत के संविधान के मूल्यों को प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाजों के लिए आपकी करुणा, ऐसे गुण हैं जो आपको सबसे अलग बनाते हैं. मैं आपके सुखी जीवन की कामना करता हूं.https://theleaderhindi.com/monsoon-has-arrived-somewhere-heatwave-alert-in-11-states-and-26-people-died-due-to-floods-read-weather-news/
इस खास मौके पर बहन प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं.जहां उनका कार्यकर्ताओं ने फूलों के साथ स्वागत किया.बता दें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर पार्टी हेडक्वार्टर और 10 जनपथ के आसपास शुभकामनाओं के होर्डिंग्स और बैनर लगाए हैं.