द लीडर हिंदी: NEET एग्जाम विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है.यही वजह है अब विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यूजीसी नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, कि “सभी शिक्षण संस्थानों को बीजेपी के लोगों ने कैप्चर कर रखा है. जब तक इन्हें मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक यह चलता रहेगा. पीएम मोदी इस लीक को रोक नहीं पाए. एक परीक्षा में गड़बड़ियों के बाद आप रद्द कर चुके हैं, पता नहीं दूसरे को रद्द किया जाएगा या नहीं.
लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है. और इसके लिए किसनी न किसी को तो पकड़ा जाना चाहिए.पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हजारों युवाओं ने पेपर लीक की शिकायत की थी. अब नीट पेपर में घोटाले की बात सामने आई है और एक पेपर रद्द हो गया है. खबरें थी कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई एक फोन करके रुकवा दी थी. गाजा और इजराइल की लड़ाई भी एक फोन करके रुकववाई थी. कुछ कारणों से नरेंद्र मोदी भारत में पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं, या रोकना नहीं चाह रहे हैं.https://theleaderhindi.com/akhilesh-yadav-said-on-the-cancellation-of-ugc-net-exam-paper-mafia-is-heavily-rigging-under-bjp-rule/