‘ राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.’

0
38

द लीडर हिंदी : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर बयान दिया था. कि भारत में दलित, आदिवासी और ओबीसी 73 प्रतिशत हैं लेकिन संसाधनों पर उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है.इस बयान पर भारत में सियासत तेज हो गई है. पहले बसपा प्रमुख मायावती अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है.

मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को ‘आरक्षण विरोधी और देश विरोधी’ बताया है. शाह ने एक्स पर लिखा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताक़तों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी (जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ़्रेंस) के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.

” उन्होंने लिखा, “भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है. यहीं नहीं शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है.”अमित शाह ने आगे लिखा, “मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं.

मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.बता दें ”लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं. विदेश में उनके दिये बयानों पर बीजेपी हमलावर है.राहुल गांधी ने कहा है कि ‘जाति आधारित जनगणना को अब कोई नहीं रोक सकता.’

अमेरिका में राहुल गांधी ने क्या कहा था जानें ?
बताते चले इनदिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने ने मंगलवार को अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर बयान दिया था.उ न्होंने कहा था, भारत में दलित, आदिवासी और ओबीसी 73 प्रतिशत हैं लेकिन संसाधनों पर उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है.उन्होंने कहा, “अब ये सिर्फ एकमात्र तरीका नहीं है, इसके अलावा भी दूसरे तरीके हैं. लेकिन भारत जब भेदभाव से मुक्त देश होगा तब हम आरक्षण को ख़त्म करने पर सोचेंगे और भारत भेदभाव से मुक्त देश नहीं है.

“अपने दौरे में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा और पिछले लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र तरीक़े से कराए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.इस पर मंगलवार को ही बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “राहुल गांधी ने विदेश में कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण ख़त्म कर देंगे. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को ख़त्म करने के षड्यंत्र में लगी है.”https://theleaderhindi.com/when-the-girl-raised-an-alarm-the-man-eater-left-her-on-the-road-and-ran-away/