“शहरों के बाद, अब गांव भी परमात्मा निर्भर” – राहुल गांधी का केंद्र पर तंज़

0
208

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कोरोना संकट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. राहुल गांधी ने सरकार पर तंज़ करते हुए ट्वीट किया, “शहरों के बाद, अब गांव भी परमात्मा निर्भर!”

यह भी पढ़े – #COVID-19: महामारी के बीच UK ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजे 1000 वेंटिलेटर

इससे पहले आज राहुल गांधी ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए कतार में खड़े दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर दिल्ली के इंडिया गेट के पास की है, जहां खुदाई का काम चल रहा है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए.”

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त मात्रा ऑक्सीजन देने की अपील की थी. उन्होंने कोरोना मरीजों को बचाने के भी सुझाव भी दिए थे. एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा, “देशवासियों को बचाने के लिए जरूरी है बड़े स्तर पर लोगों की वैक्सीन देना. सही आंकड़ों और नए कोरोना स्ट्रेन का विश्लेषण. इसके साथ ही कमजोर वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना.” उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ” दुर्भाग्य से केंद्र सरकार साबित करती जा रही है कि ये उनसे ना हो पाएगा.”

यह भी पढ़े – CM ममता ने PM मोदी को लिखा खत – ‘ऑक्सीजन और दवा पर मिले टैक्स से छूट’

कांग्रेस ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की

कांग्रेस ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर संपूर्ण लॉकडाउन लगाना चाहिए और साथ ही गरीबों को छह हजार रुपये की आर्थिक मदद करनी चाहिए. पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार टीकों पर भी जीएसटी लगाकर लूट कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘टीका के लिए बजट का पूरा उपयोग नहीं किया गया. इंसान की जान की कीमत नहीं है. ऐसा इसलिए है कि प्रधानमंत्री का अहंकार बहुत ज्यादा है.’’उन्होंने टीके पर जीएसटी का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए आरोप लगाया, ‘‘जनता के प्राण जाएं पर प्रधानमंत्री की टैक्स वसूली ना जाए!’’

यह भी पढ़े – इस हफ्ते का दिल्ली लॉकडाउन और ज्यादा सख्त, जानें किन चीज़ो पर लगी पाबंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here