अस्पताल में आग लगने से कोविड पीड़ित 13 मरीजों की मौत के बाद राहुल ने केंद्र पर बोला हमला

0
218

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर के बीच ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स की किल्लत हो चली है। पूरे देश से लोगों के मरने की खबरे सामने आ रही है। तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की खबरों के बीच शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। इतना ही नहीं, देश की इस स्थिति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

एक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, ‘कोरोना से मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी की वजह से बहुत सी मौतें हो रही हैं।  भारत सरकार! ये आपकी वजह से हो रहा है। ‘

भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं। भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है।’

पालघर हादसे के बाद आया ये राहुल गांधी का ये ट्वीट

खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी का ये ट्वीट महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक अस्पताल में आग लगने से कोविड पीड़ित 13 मरीजों की मौत होने की खबर आने के बाद आया है। देश के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी होने की खबरें आ रही हैं। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल के दूसरे तले पर स्थित आईसीयू में तड़के तीन बजे आग लगी।  अग्नि शामक दल ने आग पर सुबह पांच बजकर बीस मिनट तक काबू पा लिया।  पांच मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें इलाके के अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

इससे पहले राहुल गांधी कोरोना वैक्सीन, नीतियो के लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘मैं घर पर क्वॉरंटीन हूं, लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं बल्कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here