कल बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी उयदयपुर में एकदम शाही तरीके से हुई। उदयपुर के लीला पैलेस में कपल ने सात फेरे लिए।
परिणीति को दुल्हन और राघव को दूल्हे के रूप में देंखने के लिए फैंस उनकी शादी की फोटों का इंतजार कर रहे थे जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है।परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी की फोटो सामने आ चुकी है।
परिणीति का पंजाबी स्टाइल में लुक देखने लायक था। उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए पेस्टल कलर लहंगा को अपनी शादी के लिए चुना।जिसमे वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी साथ ही उन्होंने राघव के नाम की चुनरी भी ओढ़ी|
इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे.. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है..’