वीडियो : रमजान का सफर शुरू हो चुका है. पूरे महीने रूहानी माहौल रहेगा. घरों से लेकर मस्जिदों तक इबादत का सिलसिला चलेगा. रमजान की सख्त पाबंदी के बीच अकीदतमंद खुदा से नजदीकी बढ़ाएंगे. चूंकि अबकी लगातार दूसरे साल महामारी के दौर में रमजान हैं. लिहाजा मस्जिदों में सुबह सहरी और इफ्तार के समय की रौनक की कमी जरूर खलेगी. लेकिन रमजान के वो खूबसूरत नातिया कलाम जिन्हें हर कोई मिस करेगा. उन्हें आप द लीडर पर सुन सकते हैं. इस्लामिया इंटर कॉलेज की उज्मा जबीं, नसरीन नियाजी और महविश की आवाज में देखें, ये वीडियो.
क्या AIMIM में खड़ी हो गई सेकेंड लाइन…? Tiranga Yatra | Mumbai | Imtiaz jaleel | Asaduddin Owaisi
द लीडर हिंदी: महाराष्ट्र में नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी के बाद से माहौल बना हुआ था. जिस तरह से मुख़ालेफ़त में आवाज़ें उठ रही थीं. सरकारी गलियारों से रामगिरि…