रांची टेस्ट में आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, उपलब्धि जानकर हो जाएंगे हैरान

द लीडर हिंदी : भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है.अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.शुक्रवार (23 फरवरी) को अश्विन ने रांची में इंग्लैंड की पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू कर दिया.इस विकेट के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया. बता दें अश्विन ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 100वां विकेट लिया. वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए.

बता दें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्राउली को आउट कर इंग्लिश टीम को शुरुआती तीन झटके दिए। उसके बाद अश्विन ने बेयरस्टो को आउट कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में वह 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले इंग्लिश टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

इनदिनों अश्विन की सितारें बुलंदी पर है. अश्विन किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट हासिल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज गिफेन ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के मोनी नोबल ने इंग्लैंड, इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स ने इंग्लैंड, इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया है.

वही अश्विन ने 23 मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा कर लिया.बतादें इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इयान बॉथम हैं. बॉथम ने ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ 22 मैचों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-burning-bus-fire-broke-out-in-the-bus-in-hajipur-bihar-people-saved-their-lives-by-jumping/

बता दें रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ‘अनोखा शतक’ लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले भारत के इकलौते और पहले गेंदबाज बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन से पहले भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने झटके थे.

भारत के पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 27.27 की औसत से 95 विकेट झटके थे. 107 रन देकर 9 विकेट भगवत चंद्रशेखर का इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन रहा है.जिसके चलते रांची टेस्ट में आर अश्विन ने इतिहास रचकर सुनहरी बड़ी उपलब्धि इबारत लिख दी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…