बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर सवाल, ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा जस्टिस फॉर शहाबुद्दीन

0
239
Question- Death Former Bihar MP Shahabuddin

दि लीडर : बिहार के सीवान से पूर्व सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ट्वीटर पर जस्टिस फॉर शहाबुद्दीन ट्रेंड कर रहा है. खुद शहाबुद्दीन की बेटी तसनीम शहाब ने ट्वीटर पर एक पोस्ट की है. जिसमें लिखा है कि मेरे पिता डॉ. शहाबुद्दीन की जेल में हत्या की गई है और प्रशासन इसका जिम्मेदार है. तस्वीना के इस ट्वीट को 25 सौ से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है और सात हजार लाइक्स मिले हैं. इसी के साथ लोग इस मामले की जांच की मांग उठा रहे हैं. हालांकि इन आरोपों पर जेल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

डॉ. शहाबुद्दीन एक हत्याकांड में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. जहां उन्हें कोरोना हो गया था. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई थी. शहाबुद्दीन की मौत को लेकर शुक्रवार की सुबह खबर सामने आई, जिसका पहले खंडन किया गया था. बाद में जेल प्रशासन ने उनकी मौत की पुष्टि की थी.

सीवान के प्रतापपुर गांव में 10 मई 1967 को जन्में शहाबुद्दीन महज 23 साल की उम्र में 1989 में जीरादेई विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बने थे. इसके बाद 1995 में दोबारा विधायक निर्वाचित हुए. वर्ष 1996, 98 और 2004 में सीवान संसदीय सीट से तीन बार सांसद बनकर संसद पहुंचे. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी सीवान से चुनाव लड़ी थीं. लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था.


तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की मौत, तेजस्वी यादव ने जताया शोक


 

सीवान से विधायक अवध बिहारी चौधरी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद पार्टी खुद को अनाथ सा महसूस कर रही है. दरअसल, शहाबुद्दीन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेहद खास माने जाते थे. यहां तक कहा जाता है कि शहाबुद्दीन ने जीते जी लालू प्रसाद के सिवा किसी दूसरे को अपना नेता ही नहीं नहीं माना.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक आरजेडी ने शहाबुद्दीन को पूरा सम्मान दिया है. उनकी मौत पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुख जताते हुए उनकी मगफिरत की दुआ की है. खुद लालू प्रसाद यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य नेताओं ने उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए पार्टी के लिए उनके योगदान को याद किया है.

आजम खान के हक में दुआएं

रामपुर से सांसद मुहम्मद आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोरोना हो गया है. सोशल मीडिया पर उनके हक में दुआएं की जा रही हैं तो उनकी रिहाई की भी मांग उठ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here