पैगंबर-ए-इस्लाम ने इंसानों के बीच बराबरी कायम की, उनके हुक्म पर जिंदगी गुजारें-शाही इमाम पंजाब

0
229
Prophet Equality Shahi Imam
लुधियाना में सीरत-उन-नबी पर निकाला गया जुलूस.

द लीडर : पंजाब के लुधियाना में पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए. पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी ने अपने खिताब में पैगंबर-ए-इस्लाम के किरदार पर रौशनी डाली. उन्होंने कहा, पैगंबर-ए-इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहमत हैं. (Prophet Equality Shahi Imam)

शाही इमाम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि, पैगंबर-ए-इस्लाम ने इंसानों के बीच बराबरी कायम की है. रबीउल अव्वल का महीना हम सभी को मुहब्बत का सबक देता है. हम पैंगबर-ए-इस्लाम के हुक्म पर अपनी जिंदगी गुजारें. झूठ, बुराई और जुल्म से तौबा करें. गरीब, कमजोर और जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं.

इस्लाम में औरतों के दर्जे की तरफ ध्यान खींचते हुए शाही इमाम ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम ने बेटियों को रहमत बताक इज्जत बख्शी है. उनका दर्जा आला किया. (Prophet Equality Shahi Imam)

लुधिनया में दाना कमेटी मस्जिद उमर फारूक और मदरसा हिफजुल कुरान में जुलूस का आयोजन किया गया. इसमें मलेरकोटला से मुफ्ती इर्तकुल हसन, बिहार से मौलाना असलम चतुर्वेदी, मुफ्ती सादुल, शायर ताबिश के अलावा अकाली दल के पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लो, आप नेता दलजीत सिंह भोला के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.


इसे भी पढ़ें- त्रिपुरा हिंसा : क्षतिग्रस्त मस्जिद, मकानों की मरम्मत कराएगी जमीयत उलमा-ए-हिंद, अब कैसे हैं हालात


 

मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी कुछ दिन पहले ही पंजाब के शाही इमाम की जिम्मेवारी संभाली है. इससे पहले उनके वालिद पंजाब के शाही इमाम हुआ करते थे. (Prophet Equality Shahi Imam)

जुलूस को खिताब करते शाही इमाम.

जुलूस में मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ की गई. इस दौरान बाहर से आए अकीदतमंदों ने शाही इमाम से मुलाकात की. (Prophet Equality Shahi Imam)

रबीउल अव्वल के महीने में देश के अलग-अलग हिस्से में पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में जुलूस और जलसे किए जा रहे हैं. 12 रबीउल अव्वल से शुरू हुआ ये सिलसिला अभी जारी है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here