प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ढाका पहुंचे , कहा आज हमें दूसरी आज़ादी मिल गई है

द लीडर हिंदी : बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बनने जा रही अंतरिम सरकार का नेतृत्व नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को मिला है. मुहम्मद यूनुस अपना कार्यभार संभालने के लिए अपने देश पहुंच गए हैं.मिली जानकारी के मुताबीक मोहम्मद यूनुस ढाका एयरपोर्ट पर वमान से उतरे हैं. बांग्लादेश पहुंचते ही उन्होंने कहा कि अभी देश में बहुत काम किया जाना है. उन्होंने एक हिंदी न्यूज वेबसाइड से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश के लोग उत्साहित हैं. प्रोफ़ेसर यूनुस को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नामित करने का फ़ैसला राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, सैन्य नेताओं और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया. बांग्लादेशी छात्रों का कहना था कि वे सैन्य नेतृत्व वाली सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि छात्रों को प्रोफ़ेसर यूनुस के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया.

मोहम्मद यूनुस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे आज हमें दूसरी आज़ादी मिल गई है.मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में कानून व्यवस्था को बहाल करने की अपील भी की. पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में उथल-पुथल भरा माहौल देखने को मिल रहा है.बतादें जून में शुरू हुए आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों में अभी तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख़ हसीना को भी देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

गुरुवार दोपहर को पेरिस के ढाका एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर यूनुस ने देश को अराजकता और हिंसा से बचाने की भावुक अपील की. हजरत शाहजलाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर आपको मुझ पर भरोसा है तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि देश में कहीं भी किसी पर कोई हमला नहीं करेगा और कोई हिंसा नहीं होगी. यह हमारी पहली जिम्मेदारी है कि हिंसा को रोका जाए.मैं आप सभी से इसका वादा चाहता हूं.https://theleaderhindi.com/mayawati-made-such-a-post-in-protest-against-the-waqf-board-amendment-bill-you-will-be-surprised-after-reading-it/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।