“प्रियंका गांधी का विनेश फोगाट के लिये भावुक संदेश…“प्यारी बहन“…

द लीडर हिंदी: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिये आई दिल तोड़ने वाली खबर से सभी लोग सदमे में है. विनेश फोगाट का परिवार भी काफी दुखी नजर आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेरिस ओलंपिक में ज़्यादा वज़न की वजह से रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले से बाहर होने पर विनेश फोगाट के लिए एक्स पर एक भावुक संदेश जारी किया. प्रियंका ने लिखा, “प्यारी बहन विनेश फोगाट, मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है. आप ओलंपिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं.”प्रियंका ने कहा कि “आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालात को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं. आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया.

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी अथक मेहनत से आप जिस मुकाम तक पहुंचीं वो आसान नहीं था. आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है. इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं, जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे.” उन्होंने विनेश की मज़बूत वापसी की उम्मीद जताते हुए लिखा,“मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी. मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज़्यादा मज़बूत तरीके से वापसी करेंगी. ढेर सारा प्यार.

” बताया जा रहा है कि जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें विनेश का वज़न कुछ ग्राम ज़्यादा रहा.विनेश ने छह अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी और फ़ाइनल में जगह बनाई थी. अब खबर मिल रही है 2024 में विनेश फोगाट की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान लोपेज उतरेंगी. बतादें महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल में यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट का सामना क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज से होगा। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा , विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गईं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है.https://theleaderhindi.com/vinesh-kept-doing-exercises-all-night-to-lose-weight-even-cut-her-hair-and-nails/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…