द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण खत्म हो गया.राजनीतिक दल चौथे चरण की तैयारियों में जुटे है. वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से प्रत्याशी अपने भाई राहुल गांधी के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं. बतादें प्रियंका गांधी लगातार नुक्कड़ सभाएं कर जनता को संबोधित कर रही हैं. इसी बीच बृहस्पतिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बनने वाला है. मिल रहा है ये अच्छी बात है. आपको वो सरकार चाहिए जो कि रोजगार दे. जब आपके पास रोजगार होगा तो आप खुद ही आत्मनिर्भर बनेंगे. पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बदलने वाला है। जो राजनीतिक दल आपको सिर्फ राशन देने तक ही सीमित कर दे रहा है उसकी नीति ठीक नहीं है.
प्रियंका ने जनता को दिलाई राजनीतिक जागरुकता की याद
चुनाव प्रचार में दमखम के साथ जुटी प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली में एक राजनीतिक जागरुकता की परंपरा रही है. यहां के किसानों ने 103 साल पहले एक आंदोलन किया था जिसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू भी शामिल हुए थे और किसानों के साथ गिरफ्तार हुए थे. प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली की जनता ने नेताओं को दंडित भी किया. इंदिरा गांधी को भी हरा दिया लेकिन इंदिरा जी ने हमेशा ही आपका आदर किया और जनता की बात सुनी.आज की सरकार सवाल पूछने वालों का मुंह बंद कर देती है.उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है पर किसानों की बात नहीं सुनती है.