कारागार मंत्री ने मथुरा जेल का किया निरीक्षण, मिठाई दिए जाने पर भावुक हो गए क़ैदी

The Leader Hindi : उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मंगलवार को जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी उपमहानिरीक्षक कारागार, आगरा परिक्षेत्र आर. के. मिश्र, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य द्वार पर उपस्थित जेल गार्ड ने कारागार मंत्री को सलामी दी गई । इसके बाद मंत्री ने कारागार में निरुद्ध सभी बन्दियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कारागार में सभी बंदियों को मिष्ठान भी वितरित किया। इस मौके कुछ कैदी बेहद भावुक भी नजर आए।


वो एक पारी जिसने गावस्कर को नाचने, पठान को उछलने, हार्दिक को रोने और युवराज को किंग इज़ कोहली बैक लिखने पर मजबूर किया


कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बन्दियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि आपसे जो जाने अनजाने में अपराध हुआ है उसका पश्चाताप कीजिए तथा घटित अपराध को भूलकर आज चिंतन करते हुए अपनी समस्त बुराइयों को कारागार के अंदर छोड़कर तथा कुछ हुनर सीख कर कारागार से बाहर जाए। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने युवाओं के कारागार में होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की युवा वर्ग को अपने आचरण में सुधार करना चाहिए और सभी को ध्यान रखना चाहिए कि उनके एक गलत आचरण से सबसे ज्यादा दुख उनके माता-पिता को होता है और कारागार के अंदर आ जाने से उन्हें बहुत पीड़ा होती है अतः जो भी कैदी यहां बंद है वो भविष्य में ऐसा कोई आचरण ना करें जिससे उन्हें फिर से यहां आना पड़े। इस तरह के उद्बोधन के बाद कई कैदी मंत्री के सामने ही पश्चाताप करते नजर आए और उन्होंने संकल्प लिया कि भविष्य में पुनः कभी अपराध नहीं करेंगे। इसके साथ ही मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कारागार की व्यवस्थाओं और साफ-सफाई की सराहना भी की साथ ही निर्देश भी दिए कि भैया दूज के शुभ अवसर पर कारागार में निरुद्ध बंदियों से बाहर से मुलाकात पर आने वाली बहनों का विशेष ध्यान रखते हुए उनके बैठने जलपान आज की समुचित व्यवस्था कराई जाए।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

chandra mani shukla

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…