राज्यसभा में प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर निशाना, जानिए मणिपुर हिंसा पर क्या कहा?

0
15

द लीडर हिंदी : प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में संबोधन दिया.. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भी तंज कसा.दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बहुमत नहीं मिला. इसके बाद से ही वे इस सरकार को एक तिहाई सरकार कह रहे थे. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें सत्ता में 10 साल तो हो गए और आपके हिसाब से अभी 20 साल बाकी हैं.आपके मुंह में घी-शक्कर.पीएम की टिप्पणी के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया.बता दें विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा है कि केंद्र सरकार मणिपुर में स्थिति को लगातार सामान्य करने की कोशिश में लगी हुई है.

पीएम मोदी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में पाँच साल में जो काम किया है अगर पुरानी सरकार होती तो इस काम में एक पीढ़ी और गुज़र जाती.मोदी ने कहा है, “नॉर्थ ईस्ट में स्थायी शांति के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, उसकी चर्चा कम हुई है लेकिन बहुत स्थायी परिणाम आए हैं. हमने राज्यों को साथ बैठाकर सीमा विवाद को ख़त्म करने की कोशिश की है.”मोदी ने कहा है कि “मणिपुर के विषय में मैंने पिछले सदन में विस्तार से बात की है. आज मैं अपनी बात को दोहराना चाहता हूँ कि मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार नरंतर प्रयासरत है. वहाँ जो कुछ भी घटनाएं घटी हैं, 11 हज़ार से ज़्यादा एफआईआर की गई है, 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं.”मोदी ने दावा किया कि मणिपुर में लगातार हिंसा की घटनाएं कम हो रही हैं यानी शांति की आशा रखना संभव हो रहा है.उनका कहना है कि आज मणिपुर मेँ आम दिनों कि तरह स्कूल चल रहे हैं दफ़्तर खुले हुए हैं.पीएम मोदी के मुताबिक़, केंद्र और राज्य सरकार सभी से बात करके शांति बहाली की कोशिश कर रही है.

बीती सरकारों में ऐसा नहीं हुआ है.उन्होंने बताया कि गृह मंत्री वहाँ कई दिनों तक रहे, गृह राज्य मंत्री वहाँ रहे और सरकार के अधिकारी लगातार वहाँ जाते हैं और समस्या के समाधान के लिए हर प्रयास को बल दिया जा रहा है.मोदी ने बाताया है कि मणिपुर में अभी बाढ़ का संकट भी चल रहा है. आज ही एनडीआरएफ की दो टीम वहां पहुँची हैं.उन्होंने अपील की है कि सभी को राजनीति से ऊपर उठकर वहां की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश करनी चाहिए.मोदी ने चेतावनी दी है कि जो लोग आग भी घी डालने का काम कर रहे हैं, एक दिन वहाँ के लोग ही उन्हें ठुकरा कर देंगे.अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने कहा कि दस साल की सेवा की वजह से ही देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार शासन का मौक़ा दिया है.मोदी ने दावा किया है कि देश की जनता ने जी भरकर समर्थन दिया है. देश की जनता ने आशीर्वाद दिया है.मोदी का कहना था, “संसदीय परंपरा में दशकों बाद किसी सरकार को तीसरी बार मौक़ा मिला है. इस चुनाव में देशवासियों की विवेक बुद्धि पर गर्व होता है, देश की जनता ने प्रदर्शन को प्राथमिकता दी है और भ्रम की राजनीति को ठुकराया है और भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाई है.”मोदी ने कहा है कि देश के सार्वजनिक जीवन में कई ऐसे लोग हैं जिनके परिवार का राजनीति से कोई सरोकार नहीं रहा है लेकिन महत्वपूर्ण पदों पर पहुँचकर देश की सेवा कर रहे हैं और इसका कारण बाबा साहब आंबेडकर का संविधान है.