प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती

0
217

द लीडर हिन्दी: गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हीराबेन के इलाज के लिए डॉक्टरों का एक दल लगा हुआ है। फिलहाल उनकी स्थिति क्या है ओर उन्हें क्या हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बता दें, हीराबेन गुजरात के गांधीनगर के बाहर इलाके में रायसण गांव में रहती है। हीराबेन नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ वहां रहती हैं। 1923 को जन्मी हीराबेन ने इसी साल 18 जून महीने में अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर पहुंचे और मां की आशीर्वाद लिया था। इससे पहले पीएम मोदी मार्च 2022 में भी हीराबेन के पास पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, मां हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर तक अहमदाबाद आएंगे। हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे हैं। साथ ही असरवा और दरियापुर के विधायक भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़े:

यूपी निकाय चुनाव: चार से पांच माह तक टल सकते हैं निकाय चुनाव, आयोग बनाकर आरक्षण तय करने में लगेगा वक्त