प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचे , क्या है इस यात्रा का मकसद ?

द लीडर हिंदी : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की अपनी दो दिन की यात्रा के बाद यूक्रेन की राजधानी किएव पहुंच गए हैं. कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पूरी दुनिया की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर हैं. साल 1991 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला यूक्रेन दौरा है. वहीं रूस और यूक्रेन की लड़ाई शुरू होने के बाद पहली बार पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे हैं. अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी पोलैंड पहुंचे थे.

पोलैंड में उन्होंने प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से बातचीत के बाद कहा था, “किसी भी समस्या को लड़ाई के मैदान में नहीं सुलाझाया जा सकता.” पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं.पीएम मोदी के मुताबिक़, “यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है.”अपनी यूक्रेन यात्रा से लगभग डेढ़ महीने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की यात्रा भी की थी.

वहीं पोलैंड से यूक्रेन तक का सफ़र उन्होंने ट्रेन से तय किया. बतादें रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं है. अब देखना होगा कि जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान क्या बातें होती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध पर शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेन के नेताओं के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. पीएम मोदी इससे पहले मॉस्को की यात्रा पर गए थे और इस दौरे के छह सप्ताह बाद वे यूक्रेन पहुंचे हैं. वही यूक्रेन पहुंचे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि विश्व स्तर के नेता पीएम मोदी यूक्रेन आ रहे हैं तो वह शांति का कोई रास्ता बनाकर जाएंगे. हमें उनके दौरे से बहुत उम्मीद है.https://theleaderhindi.com/major-road-accident-in-nepal-bus-with-indian-number-plate-fell-into-the-river-in-nepal-14-people-died/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.