स्कूली बच्चों संग प्रधानमंत्री मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, कुछ इस अंदाज़ में बंधवाई राखी

द लीडर हिंदी : देशभर में आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दीं. साथ ही पीएम ने राजधानी दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने बच्चों से राखी भी बंधवाई और उनसे संवाद भी किया. इस दौरान पीएम काफी खुश नजर आए. राखी से पीएम मोदी की कलाई भर गई. बतादें पीेएम मोदी ने स्कूल के बच्चों के साथ पीएम आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. वही एक बच्ची ने पीएम मोदी को बहुत ही खास राखी बांधी. इस राखी में एक विशेष संदेश के साथ एक तस्वीर भी थी.. दरअसल, इस राखी में पीएम मोदी की दिवंगत मां की तस्वीर थी और उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ संदेश लिखा हुआ था. बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की थी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.” बता दें कि पिछले साल भी पीएम मोदी ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया था.https://theleaderhindi.com/prime-minister-and-president-congratulated-the-nation-on-rakshabandhan-then-rahul-gandhi-wrote-a-special-message-for-sister-priyanka/ क्योकि हर साल पीएम मोदी छोटे-छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…