द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 के देश की सबसे हॉट सीटों में से एक वाराणसी सीट के परिणाम आ चुके हैं. वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 152513 वोट पाकर तीसरी बार वाराणसी से सांसद बने. पीएम की जीत का जश्न पूरे वाराणसी में मनाया जा रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.वही दूसरे नंबर पर आए कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को चार लाख 60 हज़ार वोट मिले हैं. नरेंद्र मोदी इस सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं .वो 2014, 2019 में भी इस जीत से सांसद चुने जा चुके हैं.बता दें इस बार पीएम मोदी को यहां से तीसरी बार भारी वोटों से जीत मिली हैं.
हालांकि इस बार नरेंद्र मोदी की जीत का आंकड़ा पिछले चुनावों की तुलना में कम है. साल 2019 में पीएम मोदी वाराणसी सीट से 4 लाख 79 हजार 505 वोट से जीते थे. यूपी में बीजेपी 31, सपा 36 और कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. ये आंकड़े शाम साढ़े पांच बजे तक के हैं.वही वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद बनने पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, वहीं इंडी गठबंधन के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा है.https://theleaderhindi.com/jairam-ramesh-claimed-by-tweeting-calling-officials-to-put-pressure-on-them-to-win-seats/