मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, इस्तीफा दे चुके हैं सीएम बीरेन सिंह

द लीडर हिंदी: मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। 9 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राज्यपाल अजय भल्ला ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की। साथ ही मणिपुर विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह निर्णय लिया है कि “ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसमें राज्य सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार काम नहीं कर सकती।” संविधान के अनुच्छेद 356 में दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति के रूप में मणिपुर राज्य सरकार के सभी कार्यों और राज्यपाल द्वारा प्रयोग की जाने वाली सभी शक्तियों को अपने अधीन लेने का आदेश देती हूं.

यह कदम राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा और सामाजिक अशांति के बीच उठाया गया है। मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की आलोचना हो रही थी। बीरेन सिंह ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद राज्य में नेतृत्व संकट पैदा हो गया था।

राष्ट्रपति शासन लागू होने से पहले, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्य में स्थिति की समीक्षा की गई और भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई।

इसके अलावा, आज मणिपुर के राज्यपाल और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती और संचालन के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक में मणिपुर और नागालैंड सेक्टर के पूर्व महानिरीक्षक डॉ. विपुल कुमार और नवनियुक्त महानिरीक्षक राजेंद्र नारायण दाश भी शामिल हुए। राज्य में हालात अब तक काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं, और इसे लेकर राजनीति के साथ-साथ सुरक्षा बलों की भूमिका भी अहम रहेगी।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…