इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव, इस सुधारवादी उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

0
8

द लीडर हिंदी: ईरान में पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसकी वजह से ईरान में नए राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं.जिनके नतीजे कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे. राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती रुझान में कट्टरपंथी उम्मीदवार सईद जलीली ने बढ़त बना ली है, जबकि सुधारवादी उम्मीदवार मसूद पेजेशकियन दूसरे स्थान पर हैं. वही सरकार की तरफ से जारी शुरुआती नतीजों में पूर्व परमाणु वार्ताकार जलीली लगभग 42 फ़ीसदी वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. अब तक 8 लाख मत पत्रों की गिनती हो चुकी है. लेकिन नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं.सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेशकियान शुरुआत में आगे चल रहे थे लेकिन अब 40 फ़ीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.ताज़ा जानकारी के मुताबीक अभी तक बढ़त बनाए हुए सईद जलीली को पेज़ेशकियान ने पछाड़ दिया है और मसूद पेज़ेशकियान उनसे 10 लाख वोटों से आगे हैं.

पेज़ेशकियान पूर्व हार्ट सर्जन हैं और स्वास्थ्य मंत्री हैं. उन्होंने मोरल पुलिस पुलिसिंग पर लगाम लगाने का वादा कया है.उन्होंने महिलाओं पर कड़े ड्रेस कोड लागू करने को ‘अनैतिक’ क़रार दिया है.अगर ईरानी राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट नहीं मिले तो दोबारा मतदान होगा.ईरान में पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की वजह से नए राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं.

आपको बतादें कि प्राइमिरी स्कूल प्रिसिंपल के बेटे सईद जलीली को ईरान के सुप्रीम लीडर का बड़ा वफादार माना जाता है. सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने साल 2007 में जलीली को सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में अपना प्रतिनिधि चुना था. मिली जानकारी के मुताबीक शुरुआती रुझानों में जलीली को एक करोड़ से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि पेजेशकियन को 42 लाख वोट मिले है. वहीं संसद के कट्टरपंथी स्पीकर मोहम्मद बाघेर कलीबाफ को 13 लाख 80 हजार वोट मिले, जबकि शिया धर्मगुरु मुस्तफा पूरमोहम्मदी को करीब 80,000 वोट मिले हैं.