आईएमए बरेली का अगला अध्यक्ष कौन? डॉ. आरके सिंह या डॉ. अमित खन्ना

0
99

The Leader Hindi: यूपी के जिला बरेली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत तीन पदों के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है.

अध्यक्ष पद के लिए डॉ. आरके सिंह और डॉ. अमित खन्ना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. शाम पांच बजे तक वोटिंग चलेगी. वहीं, देर शाम सात बजे तक वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट घोषित हो जाएंगे.

करीब 800 से अधिक डॉक्टर के वोट अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे. देर शाम सात बजे तक वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट घोषित हो जाएंगे.

डॉ. अमित खन्ना स्पाइनल एवं न्यूरोसर्जन है. जो रामपुर गार्डन में हेमित न्यूरोकेयर और ट्रॉमा सेंटर में अपनी सेवाएं देते हैं.

वहीं, डॉ. आरके सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन है. वह इज्जतनगर में सत्या हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देते हैं.

चुनाव कमेटी के चेयरमैन डॉ. सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन पदों के लिए मतदान हो रहा है. जबकि बाकी बचे पदों पर बिना चुनाव के नामित सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी.

पहले आप उनकी बात सुनिए, आगे आपको बताएंगे कि उपाध्यक्ष पद के लिए कौन-कौन से प्रत्याशी मैदान में है. साथ ही अाईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी ने चुनाव को लेकर क्या कहा.

इस बार चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर चार प्रत्यशियों डॉ. राजकुमारी मित्तल, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. आरके सिंह और डॉ. विपिन ने ताल ठोक रखी है. आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि आईएमए के प्रमुख मुद्दों पर चुनाव हो रहा है.

आज के चुनाव में जो अध्यक्ष बनेगा, उसका कार्यकाल एक साल बाद शुरू होगा. आगामी एक अक्टूबर को पिछले साल अध्यक्ष निर्वाचित हुए डॉ. राजीव गोयल को चार्ज मिलेगा. जो नई कार्यकारिणी के साथ काम करेंगे.