द लीडर। एक बार फिर गोवा में भाजपा की सरकार बनी है. वहीं आज प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राजधानी पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित एक समरोह के दौरान राज्यपाल पी.एस. श्रीधरण पिल्लई ने प्रमोद सावंत को सीएम पद की शपथ दिलाई गई.
यह भी पढ़ें : बरेली : बैंड-बाजा न बाराती-एक साथ 28 जोड़ों की शादी, दहेज नहीं दुआओं से भरी दूल्हों की झोली
प्रमोद सावंत तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. वे विधानसभा के पूर्व स्पीकर रह चुके हैं. प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं. 2017 में विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे. मार्च 2019 में पहली बार सीएम बने. पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं.
इन्होंने भी ली मंत्री पद की शपथ
उनके साथ ही, पूर्व सीएम प्रताप सिंह राणे के बेटे विश्वजीत राणे को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वे वालपोई सीट से विधायक चुने गए हैं. वह चौथी बार विधायक बने हैं. इसके अलावा, रवि नाईक, नीलेश कब्रल, विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, सुभाष शिरोडकर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
पीएम मोदी समेत कई नेता हुए शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई वरिष्ठ BJP नेता शामिल हुए हैं. इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी आज 10 बजे गोवा एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनका स्वागत राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर और प्रदेश के अध्यक्ष सदानंद सेठ ने किया.
PM Narendra Modi attends the oath-taking ceremony of CM-designate Pramod Sawant, at Dr. Shyama Prasad Mukherjee Stadium in Goa. pic.twitter.com/4SoEwPPj5e
— ANI (@ANI) March 28, 2022
मुखर्जी स्टेडियम में हुआ समारोह
इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : देशव्यापी हड़ताल के दिन पढ़िए ‘मां’ उपन्यास का अंश, जिसके लेखक मक्सिम गोर्की का आज जन्मदिन है
शपथ से पहले प्रमोद सावंत ने की पूजा
प्रमोद सावंत ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले पूजा-अर्चना भी की। सावंत ने पूजा की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गोवा के लोगों की सेवा के लिए भगवान से प्रार्थना की।
Offered prayers to the Almighty as we continue on our journey to serve the people of Goa. pic.twitter.com/r5SVTYpLHj
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 28, 2022
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ0 प्रमोद सावंत जी को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि जिस प्रकार डॉ0 प्रमोद सावंत जी का प्रथम कार्यकाल अत्यन्त सफल रहा है, उसी प्रकार गोवा आगे भी उनके नेतृत्व में निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर निमंत्रित किए जाने पर धन्यवाद
मुख्यमंत्री योगी ने गोवा मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर निमंत्रित किए जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा है कि, उनकी हार्दिक इच्छा इस शपथ ग्रहण समारोह में अवश्य सम्मिलित होने की थी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र आहूत किया गया है, जिसमें अध्यक्ष, विधान सभा का चुनाव होना है। नेता सदन के रूप में मुख्यमंत्री की उपस्थिति आवश्यक होने के कारण उन्हें खेद है कि वह चाहकर भी इस शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज और कल भारत बंद : बैंकों में ठप रहेगा कामकाज, 10 प्वाइंट में जानें सबकुछ ?