Crime: बरेली में गर्लफ्रेंड से शादी के लिए हत्यारा बना पालिटेक्निक छात्र

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में एक पालिटेक्निक छात्र ने गर्लफ्रेंड से शादी के लिए पहले परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में वीके इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में चोरी की वारदात अंजाम दी. फिर जब सिक्योरिटी गार्ड केशर प्रसाद ने उसे चोरी करते पकड़ लिया तो हत्यारा बन बैठा. केशर प्रसाद की मफरल से गला घोंटकर हत्या कर दी और चोरी का 55 हजार कैश लेकर फरार हो गया. मगर कहते है ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है. सीबीगंज पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी और हत्या की पड़ताल की तो पालिटेक्निक छात्र की क्राइम कुंडली खुलकर सामने आ गई.

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि चोर मुंह पर मफरल बांधकर फैक्ट्री की पीछे वाली दीवार से चढ़ा था. निकलते वक्त उसके पास पिट्ठू बैग था. इसके अलावा चोर के हुलिये वाला शख्स पिछले कई दिनों से फैक्ट्री की साइकिल से रेकी कर रहा था.

साइकिल बना क्लू, कातिल तक पहुंचाया

साइकिल वाले क्लू ने पुलिस को चोर और गार्ड के कातिल तक पहुंचा दिया. दरअसल, पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि यह साइकिल अक्सर फैक्ट्री के बाहर खड़ी रहती थी. पुलिस ने साइकिल के बारे में छानबीन की तो पता चल गया कि साइकिल फैक्ट्री में काम करने वाले ठेकेदार राधेश्याम निवासी पहुंचा बुजुर्ग थाना मीरगंज के बेटे आशुतोष की है. आशुतोष पालिटेक्निक में सेकेंड ईयर का छात्र है.

पुलिस पूछताछ में कुबूला जुर्म

सीबीगंज पुलिस ने आशुतोष को बुधवार को बंडिया नहर वाले मोड से गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कूबुल लिया. आशुतोष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वो उससे शादी करना चाहता है.

गर्लफ्रेंड के साथ भागने का था प्लान

आशुतोष की गर्लफ्रेंड की इंगेजमेंट कही और तय हो गई है. इसलिए इंगेजमेंट से पहले गर्लफेंड को साथ भगा ले जाने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी. इसके लिए फैक्ट्री में चोरी की. लेकिन चोरी करके भागते वक्त सिक्योरिटी गार्ड केशर प्रसाद ने उसे पहचान लिया क्योंकि उसके पिता फैक्ट्री में ही ठेकेदार है. जिस वजह से उसका भी फैक्ट्री में आना-जाना होता था.

पोल खुलने के डर से की गार्ड की हत्या

जब सिक्योरिटी गार्ड ने आशुतोष को उसके पिता से चोरी की शिकायत करने की धमकी दी तो पोल खुलने के डर से आशुतोष ने केशर प्रसाद की मफरल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. फिर चोरी किया कैश और अन्य सामान लेकर फरार हो गया था. आशुतोष ने चोरी के पैसे से एक बाइक भी खरीद ली. जिसे पुलिस ने आला कत्ल मफरल, चोरी किए 22 हजार रुपये समेत बरामद कर लिया है.

फैक्ट्री मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा

मामले में फैक्ट्री के मालिक सिविल लाइन निवासी विनीत कुमार सक्सेना ने आशुतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने गुरुवार को फैक्ट्री में चोरी और सिक्योरिटी गार्ड हत्याकांड का राजफाश करते हुए आरोपी आशुतोष काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बहरहाल, गर्लफ्रेंड से शादी के लिए आशुतोष ने क्राइम को जो रास्ता चुना और एक क्राइम को छिपाने के लिए कत्ल जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे डाला. उसने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. उसके हाल पर शायर कि ये लाइनें एकदम फिट बैठ रही है. “न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम न इधर के हुए न उधर के हुए.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।