लाउडस्पीकर विवाद पर सियासत : सीएम नितीश कुमार बोले- हम कभी किसी धर्म में किसी प्रकार का दखल नहीं देते…

द लीडर। देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में छिड़े लाउडस्पीकर विवाद के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि, हमारे विचार से सभी वाकिफ हैं, हम कभी किसी धर्म में किसी प्रकार का दखल नहीं करते हैं. इससे पहले, नीतीश कुमार ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने और इनके इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात को फालतू बताया था. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी मांगों का वे समर्थन नहीं करते.

लाउडस्पीकर पर क्या बोले नीतीश कुमार

लाउडस्पीकर को लेकर चल रही राजनीति पर जब नीतीश कुमार ने कहा कि, ये फालतू की चीज है, जिसे जैसे मन करता है वो वैसे चलता है. सबकी अपनी इच्छा है. ये सब चीजों पर कहीं कोई खतरा नहीं है. नीतीश का ये बयान उस वक्त आया है जब उनकी ही सरकार में मौजूद कुछ मंत्री और बीजेपी नेता लगातार लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: केंद्र पर भेदभाव का आरोप : उमर अब्दुल्ला बोले- रमजान में इतनी बिजली कटौती क्यों, आज डरा हुआ है मुसलमान ?

 

शुक्रवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आ‌वास पर आयोजित की गई इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. इसी मौके पर प्रेस वालों ने उनसे लाउडस्पीकर के मुद्दे पर सवाल पुछा, जिसपर उन्होंने धार्मिक स्थल और लाउडस्पीकर की राजनीती से खुद को अलग बताया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, बिहार में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाए जाने की बात का कोई औचित्य नहीं है.

लाउडस्पीकर की सियासत करने से कुछ नहीं होने वाला

वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार की बातों का पक्ष लिया. मांझी का कहना है कि, वायु प्रदूषण रोकने के लिए कोशिशें होनी चाहिए.किसी को पीड़ा पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाने चाहिए। लाउडस्पीकर, घड़ी घंटा की सियासत करने से कुछ नहीं होने वाला है.

लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में विवाद जारी है, खासतौर पर बीजेपी शासित राज्यों में इसे लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. बिहार में भी बीजेपी के सहयोग से सरकार चल रही है. ऐसे में यहां भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग शुरू हो चुकी है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस मामले को लेकर कुछ और ही रुख है. नीतीश कुमार ने इसे फालतू का मुद्दा बताया है.

नीतीश के मंत्री जनक राम ने दिया था बयान

इससे पहले बिहार में लाउडस्पीकर को लेकर चर्चा तब शुरू हुई थी जब नीतीश कुमार के मंत्री जनक राम ने एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, देश के कानून से बड़ा कोई धर्म नहीं है. राज्यों में भी कानून ही चलता है.

अगर यूपी में ये कानून आया है तो इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा था कि, केंद्र और बिहार के नेता इसे लागू करने के लिए चर्चा करेंगे. उनके अलावा भी बीजेपी के कुछ छोटे नेताओं की तरफ से भी लाउडस्पीकर को लेकर इस तरह की बयानबाजी सामने आई थी.

लाउडस्पीकर को लेकर यूपी में कार्रवाई शुरू

यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. यहां 6 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर उतार दिए गए हैं. वहीं लगातार एक्शन जारी है. बाकी बीजेपी शासित राज्यों में भी इसकी तैयारी की जा रही है.

बिहार में भी यही कोशिश है, लेकिन नीतीश के रुख ने इस पर पानी फेरने का काम कर दिया है. नीतीश कुमार को पिछले कुछ दिनों से कई इफ्तार पार्टियों में भी देखा जा रहा है. जिससे वो अपना रुख साफ कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें:  जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ी मुश्किलें : ED ने कार्रवाई करते हुए जब्त की सात करोड़ की संपत्ति, जानें पूरा मामला ?

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…