अयोध्या सीट पर भाजपा की हार के बाद उबाल पर सियासत

0
15

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव में यूपी की अयोध्या सीट पर भाजपा की हार के बाद सियासत उबाल पर है. अब इसकी आंच बरेली तक पहुंच गई है. श्री कल्कि धाम संभल के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर एक समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला तूल पकड़ गया है. आक्रोशित समाज ने बुधवार को एसएसपी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का अयोध्या सीट पर भाजपा की हार को लेकर दिया गया बयान और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई टिप्पणी पर समाज के लोगों ने रोष व्यक्त किया है.बता दें आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या सीट पर भाजपा की हार के लिए धोबी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंथरा और कैकेयी के साथ वो धोबी भी अयोध्या में रहता है. जिसने सीता मैया को वन में भिजवाने का पाप किया था. उनकी इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद वो संत गाडगे जन कल्याण समिति के निशाने पर आ गए हैं. समिति से जुड़े लोग बुधवार को बरेली में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मिलने पहुंचे. शिकायती पत्र देते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. बता दें प्रमोद कृष्णम की विवादित टिप्पणी पर धोबी समाज भड़का है.https://theleaderhindi.com/lieutenant-general-upendra-dwivedi-will-be-the-next-army-chief-of-the-countr/