हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज : CM केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस-BJP ने हिमाचल को लूटने का काम किया

द लीडर। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोल. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई.

इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शनिवार कांगड़ा पहुंचे हैं. यहां कांगड़ा जिले के चंबी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल की खूबसूरती का जिक्र करने के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला किया.


यह भी पढ़ें: संगम नगरी प्रयागराज में ‘सीरियल किलिंग’ : एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

उन्होंने कहा कि, जब भगवान दुनिया बना रहा था, पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश बनाई. भगवान ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया है. हिमाचल को पहाड़, पानी, जड़ी-बूटियां और शानदार लोग दिए, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस वालों ने हिमाचल प्रदेश को लूटने का काम किया.

दोनों पार्टियों ने मुझे गालियां दी

30 साल तक कांग्रेस ने राज किया. फिर 17 साल तक बीजेपी ने राज किया. ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे खूब गालियां दे रहे हैं. मैंने तो लूटा नहीं, लूटा तो इन लोगों ने और गाली मुझे दे रहे हैं. जेपी नड्डा जी और अनुराग ठाकुर मुझे गाली दे रहे हैं.

दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है

हिमाचल के मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि, कल जयराम ठाकुर जी ने ट्वीट कर कहा कि, हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा. दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है, मैं आपसे पूछता हूं कि हिमाचल में आपको ईमानदार सरकार चाहिए या नहीं चाहिए?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया, डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की, सभी को एक नंबर 1076 दिया, इसी पर घर बैठे लोगों के काम हो जाते हैं.

केजरीवाल ने कांगड़ा में जनसभा को किया संबोधित

कांगड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, हमने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा शुरू की, फ्री में एसी सुविधाएं दी जाती हैं, ये सिर्फ हम ही कर सकते हैं, बाकी तो पैसा खा जाते हैं.


यह भी पढ़ें:  भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों के खिलाफ देश में जंग छेड़ रखी है : संप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बोले ओवैसी

 

उन्होंने कहा कि, हमारी पंजाब में सरकार बनी, भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म कर दिया और 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी.” उन्होंने कहा कि, दिल्ली में हमने पिछले 5 साल में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया. आने वाले 5 साल में 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे, तो हिमाचल के लोगों को भी रोजगार चाहिए ना?

‘नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जयराम ठाकुर को जैसे ही पता चला कि मैं हिमाचल आ रहा हूं, उन्होंने नकल करते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री देने को कहा, तो मोदी जी का उनको फोन आ गया कि खबरदार अगर दोबारा फ्री बिजली की बात की, उन्होंने कहा कि, चुनाव तक बोल देते हैं. मैं पूछता हूं कि बीजेपी और अपनी सरकार वाले राज्यों में बिजली फ्री क्यों नहीं करते?”

उन्होंने कहा कि, एक क्लास में एग्जाम चल रहा था. आगे एक बच्चा केजरीवाल बैठा था और पीछे जयराम ठाकुर. केजरीवाल ने लिखा कि 300 यूनिट बिजली फ्री, तो जयराम ने लिखा 125 यूनिट फ्री, नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए.

‘अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना’

दूसरी पार्टियों में जो अच्छे लोग हैं वो हमारी पार्टी में आएं, आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी को दिए, अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं, अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना, मैंने सुना है कि ये लोग हिमाचल और गुजरात में जल्दी चुनाव करवाएंगे, आप लोग तैयार रहना, जब भी चुनाव करवाएंगे.

वहीं, हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है.

तैयारियों का जायजा लेने और प्रदेश में चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे वाले हैं. जहां जेपी नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.


यह भी पढ़ें:  Bareilly News : दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन का मुसलमानों को ये ख़ास पैग़ाम, ज़रूर करें अमल

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…