बांग्लादेश में पुलिसकर्मियों ने ख़त्म की हड़ताल, ढाका की सड़कों पर लौटी ट्रैफ़िक पुलिस

द लीडर हिंदी : बांग्लादेश में एक सप्ताह तक कार्य बहिष्कार के बाद अब पुलिस के कर्मियों ने सोमवार यानी 12 अगस्त को अपने कार्यस्थलों पर लौटना शुरू कर दिया है. अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में कई पुलिस स्टेशनों पर हमले हुए. तब से, पुलिसकर्मी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए काम पर नहीं आ रहे थे. पिछले कुछ दिनों में छात्रों को ढाका और देश के अन्य हिस्सों में सड़कों पर यातायात का प्रबंधन करते देखा गया.

अब बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर पुलिस लौटती नजर आई है. सोमवार सुबह ढाका,बड्डा, बसुंधरा, मोहाखली, तेजगांव, बांग्ला मोटर, कारवां बाज़ार, विजय सरानी,​​ जहांगीर गेट, शाहबाग और गुलिस्तान इलाकों में ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर दिखी.पिछले सात दिनों से कई छात्र और स्वयंसेवक सड़क पर ट्रैफिक संभालने का काम कर रहे थे.

बांग्लादेश में 5 अगस्त को सरकार के पतन के बाद देश भर में कई पुलिस थानों, चौकियों और ट्रैफिक पुलिस के बूथों पर हमला किया गया था. इन हमलों में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. दहशत की वजह से कई थानों से पुलिसकर्मी भाग गए थे.कुछ पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था बहाल होने तक काम पर न लौटने का एलान किया था.बाद में पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा समेत 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गए थे.लेकिन मांगें पूरी होने के आश्वासन के बाद उन्होंने रविवार (11 अगस्त) को हड़ताल ख़त्म कर दी थी.गृह मामलों के सलाहकार एम सखावत हुसैन ने रविवार को सभी को काम पर आने के लिए गुरुवार तक समय दिया है.https://theleaderhindi.com/huge-crowd-and-force-on-the-roads-in-bareillys-joginwada-an-atmosphere-of-tension/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…