बरेली में पुलिस के सर्विलांस सेल ने हासिल की बड़ी कामयाबी, बरामद कर लाई गुम हुए 42 लाख के मोबाइल

0
36

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में पुलिस के सर्विलांस सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. 42 लाख के 218 मोबाइल बरामद हुए हैं, जो शादी समारोह, भीड़ वाले बाज़ारों, बस, ट्रेन या धार्मिक आयोजनों से चोरी कर लिए गए थे. बहुत से मोबाइल ऐसे भी थे जो अपनी लापरवाही से ही लोगों ने रास्ते में कहीं जाते वक़्त जेब से गिरा दिए थे. सभी ने मोबाइल गिरने, चोरी होने की लिखित शिकायत पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज कराई.

वही एसपी क्राइम की अगुवाई वाली सर्विलांस टीम ने एसएसपी के निर्देश पर मोबाइल फोन बरमादगी के लिए सर्विलांस का सहारा लिया. लंबी दौड़-धूप के बाद आख़िरकार सभी मोबाइल बरामद कर लिए. पुलिस ने एसएसपी दफ़्तर बुलाकर सभी के मोबाइल लौटाए. बता दें 218 में महंगे और सस्ते दोनों तरह के मोबाइल हैं. जिनके मोबाइल थे, जब उन्हें वापस करने के लिए पुलिस ऑफिस बुलाया गया तो सभी के चेहरे खिल उठे.

वही एसएसपी घुले चंद्रभान ने मोबाइल किस तरह से बरामद किए इसके बारे में पूरी जानकारी दी. 42 लाख के मोबाइल बरामद करने की इस बड़ी सफलता पर एसएसपी ने टीम को 25 हज़ार रुपये के नक़द इनाम की घोषणा की है.पुलिस ने 218 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए और एसएसपी ने लोगों को सौंपे