पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, क्यूबा भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले  के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पकड़ लिया गया है. इंटरपोल की तरफ से यलो नोटिस जारी किए जाने के बाद चोकसी को डोमिनिका से पकड़ा जा चुका है.

यह भी पढ़े: वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत, अब तक 62.9 फीसदी जनता को लगा टीका

चोकसी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है

खास बात है कि, हिरासत में लिए जाने के वक्त कारोबारी बीच पर नदी में कुछ दस्तावेजों को खत्म कर रहा था. अब उम्मीद की जा रही है कि, हजारों करोड़ों का घोटाला करने वाले कारोबारी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है.

चोकसी उनकी हिरासत में है- डोमिनिका पुलिस

डोमिनिका पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि, चोकसी उनकी हिरासत में है. उन्होंने जानकारी दी कि, चोकसी को डोमिनिका के उत्तर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़े: कोरोना केस में कमी से राहत… लेकिन नहीं थम रही मौतें, 24 घंटे में 3,847 मरीजों ने तोड़ा दम

करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में वॉन्टेड है चोकसी

चूंकि उस इलाके में एयरपोर्ट नहीं है, तो हम यह मान रहे हैं कि उसने डोमिनिका में अवैध तरीके से घुसने के लिए बोट का सहारा लिया था. चोकसी पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार 500 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में वॉन्टेड है.

पकड़े जाने के बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया को लेकर प्रवक्ता ने बताया कि, हम मानते हैं कि उसे उसके मूल देश में जल्द ही प्रत्यर्पित किया जाएगा. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, चोकसी को डोमिनिका की राजधानी रोज के कैनफील्ड बीच पर देखा गया था.

यह भी पढ़े: हॉलीवुड का सबसे गौरवशाली स्टूडियो एमजीएम दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस ने 8.5 अरब डॉलर में खरीदा

दस्तावेजों को मिटा रहा था चोकसी

उस दौरन वह नदी में कुछ कागजात बहा रहा था. उसकी इस संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने पूछताछ की. जब चोकसी से उसके देश में आने का मकसद पूछा गया, तो उसने जाहिर तौर पर जवाब देने से इनकार कर दिया.

कागजों की तलाश में गोताखोर तैनात

खबर है कि, नदी में कागजों की तलाश के लिए गोताखोरों को तैनात किया गया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि, चोकसी डोमिनिका में बोट के जरिए पहुंचा था और यहां कुछ समय रुकने के बाद क्यूबा भागने की कोशिश में था.

यह भी पढ़े: UP में वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही, कोविशील्ड की पहली डोज लगवाने वाले 20 लोगों को लगा दी कोवैक्सीन की दूसरी डोज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 62 वर्षीय भगोड़े कारोबारी को स्थानीय लोगों ने आखिरी बार रविवार शाम 5 बजे एंटीगुआ के जॉली हार्बर इलाके में देखा था. बताया जा रहा है कि, वह गायब होने से पहले यहां रात का भोजन करने आया था.

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…