हॉलीवुड का सबसे गौरवशाली स्टूडियो एमजीएम दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस ने 8.5 अरब डॉलर में खरीदा

0
356

 

द लीडर डेस्क

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के मालिक जेफ बेज़ास चांद और मंगल तक इंसान को पहुंचाने की मुहिम में तो जुटे ही हैं, उन्होंने अब हॉलीवुड की गौरवशाली परम्परा वाले एमजीएम यानी मेट्रो गोल्डविन मायेर स्टूडियो को भी अपना बना लिया है। ये सौदा 8.45 अरब डॉलर यानी करीब 61.5 हज़ार करोड़ में हुआ है। बस थोड़ी सी औपचारिकता के बाद मारकस लोय और लुई बी मेयर द्वारा 97 साल पहले 17 अप्रैल 1924 को स्थापित ये स्टूडियो ऐमजॉन में विलीन हो जाएगा।

एमजीएम का गौरवशाली अतीत

बचपन में टॉम एंड जेरी और बाद में जेम्स बांड की फिल्मों के शौकीन लोग शेर की तस्वीर वाले एमजीएम के लोगो का गौरव जानते हैं। एमजीएम 17,000 टीवी शो का भी निर्माण कर चुकी है जिनमें ‘फर्गो’, ‘द हैंडमेड्स टेल’ और ‘वाइकिंग्स’ शामिल हैं। स्टूडियो 180 से ज्यादा ऑस्कर और 100 से ज्यादा ऐमी पुरस्कार जीते हैं। उसके खाते में 4,000 से ज्यादा लोकप्रिय फिल्में दर्ज हैं। इनमें ‘बेसिक इंस्टीक्ट’, ‘क्रीड’, ‘जेम्स बांड’, ‘मूनस्ट्रक’, ‘रेजिंग बुल’, ‘साइलेंस ऑफ दि लैंब्स’, रॉकी, ‘द ‘पिंक पैंथर’, ‘टूम्ब रेडर’ शामिल हैं।


एमजीएम वही कंपनी है जो शुरू से लेकर अब तक जेम्स बॉन्ड की सारी फिल्में बनाती रही है। उसका लोगो दर्शकों को तब से याद होना शुरू हो जाता है जब वे बचपन में टॉम एंड जेरी देखते थे। एमजीएम कंपनी की जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ बनकर तैयार है और इसकी रिलीज अब तक चार बार टाली जा चुकी है।

ऐमजॉन का वादा

प्राइम वीडियो और ऐमजॉन स्टूडियोज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माइक हॉपकिन्स ने बुधवार को इस बडी डील की औपचारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा ऐमजॉन की तरफ से एमजीएम की विरासत को संभाले रखने की कोशिश होगी। ऐमजॉन का वादा है कि वह फिल्मों की सूची को न सिर्फ संरक्षित करेगी बल्कि इन महान कार्यों को अब ग्राहकों को बेहतर सुविधा के साथ सुलभ कराया जाएगा। इस अधिग्रहण से ऐमजॉन एक तरह से एमजीएम के उसी काम में मजबूती लाने जा रही है जो वह सबसे अच्छा करते हैं, वह है किस्सागोई।’एमजीएम कंपनी और ऐमजॉन के बीच एग्रीमेंट साइन हो चुका है।

नई प्रतिस्पर्धा

मनोरंजन की दुनिया में फिल्मों, वेब सीरीज और दूसरी सामग्री के सीधे ओटीटी पर शुरू हुए वितरण के दौर में दो बड़ी कंपनियों का ये अपनी तरह का पहला विलय है।
ऐमजॉन ने अपने ओटीटी प्राइम वीडियो के ग्राहकों की संख्या किसी भी तरह नेटफ्लिक्स से आगे ले जाने की रणनीति पर बहुत आक्रामक तरीके से इस साल काम शुरू किया है। ऐमजॉन की ओर से यह प्रयास उस वक्त किया जा रहा है, जब दुनिया की सबसे बड़ी टेलिकम्युनिकेशन कंपनी एटीएंडटी ने एक नई मीडिया दिग्गज बनाने के लिए वार्नर मीडिया को डिस्कवरी के साथ विलय करने की घोषणा की है। यह नेटफ्लिक्स जैसे प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here