यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे PM मोदी, कोरोना के बीच सहयोग पर होगी चर्चा

द लीडर हिंदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यानी आज UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक शिखर सम्मेलन (वर्चुअल समिट) आयोजित करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य बहुआयामी रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है.

यह भी पढ़े: कोरोना से ठीक होने के बाद जरूर कराएं ये टेस्ट, लापरवाही करना पड़ सकता है भारी

कोरोना के चलते ब्रिटेन के पीएम का दौरा हुआ था रद्द

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को अप्रैल में भारत का दौरा करना था, लेकिन भारत में COVID-19 महामारी के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. वहीं 26 जनवरी, 2021 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जनवरी में भारत का दौरा करना था.

महामारी से लड़ने के वैश्विक प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे

तब यूनाइटेड किंगडम (UK) में COVID-19 मामलों में एक प्रमुख स्पाइक के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. इसके बाद, दोनों नेताओं ने एक आभासी शिखर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया. विदेश मंत्रालय ने कहा, “दोनों नेता COVID-19 सहयोग और महामारी से लड़ने के वैश्विक प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़े: सऊदी अरब द्वारा आपूर्ति की गई ऑक्सीजन का श्रेय ले रही रिलायंस

10 साल का रोडमैप भी होगा तैयार

वर्चुअल समिट के दौरान एक व्यापक रोडमैप 2030 भी लॉन्च किया जाएगा, जो MEA के अनुसार अगले दस साल में भारत-ब्रिटेन सहयोग को और अधिक बढ़ाने के साथ ही और गहरा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.लोगों के बीच संबंध, व्यापार, समृद्धि, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु कार्रवाई और स्वास्थ्य सेवा को और बढ़ाएगा.

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर वर्तमान में जी 7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए लंदन की यात्रा पर हैं, जिसमें भारत को एक अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है. हमारे विदेश मंत्री बाद में, ब्रिटेन की द्विपक्षीय यात्रा करेंगे. वे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ भी बैठक करेंगे.

कोविड-19 की गंभीर स्थिति से निपटने में मदद करेगा ब्रिटेन

ब्रिटिश सरकार ने दोनों प्रधानमंत्री की बैठक की पुष्टी करते हुए कहा कि, ब्रिटेन 1000 और वेंटिलेटर भारतीयों अस्पतालों को देगा. ताकि कोविड-19 की गंभीर स्थिति से निपटने में मदद मिले सके.यह मदद पिछले हफ्ते 200 वेंटिलेटर, 495 ऑक्सीजन और तीन आक्सीजन जेनरेटर भेजने की घोषणा के अतिरिक्त होगा.

यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल का ऐलान- गरीबों को 2 महीने फ्री राशन, ऑटो-रिक्शा चालकों को मिलेगी आर्थिक सहायता

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…