PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर का स्पेशल डाक टिकट, 48 पेज की किताब भी हुई रीलीज

द लीडर हिंदी : देेश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने राम मंदिर का स्पेशल डाक टिकट जारी किया है. बता दें कि इन डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियों को शामिल किया गया हैं. आज जारी किए गए छह स्मारक टिकटों में श्रीराम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माता शबरी पर आधारित हैं. साथ ही जारी की गई स्टाम्प बुक अलग-अलग समाजों पर भगवान राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने की एक कोशिश है.इसके साथ ही 20 देशों के टिकट वाली 48 पेज की किताब भी रीलीज हुई है.

48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए टिकट शामिल हैं.जिसमे एंटीगुआ और बारबुडा, ऑस्ट्रेलिया, कंबोडिया, कनाडा, चेक गणराज्य, फिजी, जिब्राल्टर, गुयाना, ग्रेनेडा, भारत, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, थाईलैंड, टोगो, संयुक्त राष्ट्र, और संयुक्त राज्य अमेरिका ये देश हैं.दरअसल इनदिनों राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिये अयोध्या में पूरी तरह तैयार हो चुकी है.

राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम को और भी ज्यादा खास बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बड़ा योगदान है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. समारोह के लिए बहुत ही इंतजाम किये जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होंगे. समारोह के दौरान, भगवान राम की एक मूर्ति को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के अनुष्ठान मंगलवार को शुरू हुए और सात दिनों तक जारी रहेंगे. समारोह के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से हजारों वीआईपी मेहमानों को न्योता मिला है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.