ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, विनेश फोगाट के लिये कही ये बात…

द लीडर हिंदी : पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. सभी भारतीय खिलाड़ी भारत लौट आए है. जिसके बाद आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिया है.वहीं, खिलाड़ियों ने ओलंपिक के अपने अनुभव प्रधानमंत्री से साझा किए.वही विनेश फोगाट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने इतिहास रचा है. विनेश ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को विनेश फोगाट के कुश्ती के फ़ाइनल में पहुंचने पर गर्व है.पीएम मोदी ने कहा, ”विनेश ऐसी पहली भारतीय बनीं जो कि कुश्ती में फ़ाइनल तक पहुंचीं. ये भी हमारे लिए बड़ा गर्व का विषय है.बतादें ”विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में एक साथ तीन मुक़ाबलों- प्री क्वार्टर फ़ाइनल, क्वार्टर फ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल में जीत दर्ज करते हुए कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें फ़ाइनल से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने पर अयोग्य ठहरा दिया गया था.

ऐसे में विनेश फोगाट गोल्ड जीतने से तो चूक गईं, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिला, इसके खिलाफ विनेश ने कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें यहां से भी निराशा मिली.यहीं नहीं पीएम मोदी ने शूटर मनु भाकर के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनु ने टोक्यो ओलंपिक की निराशा से वापसी की. मनु भाकर के मेडल से देश में उत्साह का माहौल है.https://theleaderhindi.com/kolkata-rape-murder-case-19-people-arrested-in-rg-kar-hospital-vandalism-case/


Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।