पीएम मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का किया शिलान्यास, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

0
578

द लीडर | पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दुनिया के चौथे सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रख दी है. एयरपोर्ट का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा. निर्माण में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की खर्च होंगे. आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के करोड़ों लोगों को फायदा होगा.

पीएम मोदी ने किया पूर्व सरकारों पर हमला

पूर्व सरकारों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकार थी, उसने तो बकायदा चिठ्ठी लिखकर तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए, लेकिन आज डबल इंजन सरकार की ताकत से हम उसी एयरपोर्ट के शिलान्यास के साक्षी बन रहे हैं.


यह भी पढ़े – योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- भाजपा से हर वर्ग और समाज के लोग दुखी


पीएम ने दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के देश के सभी लोगों को नोएडा एयरपोर्ट के इस भूमिपूजन की बहुत बहुत बधाई. आज इस भूमिपूजन के साथ ही जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानकी तरफ बढ़ गया है. इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर व पूरे देश को होगा. इसके लिए पूरे देश को बधाई देता हूं. 21वीं सदी का भारत एक से एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. बेहतर सड़क, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है.

ये सभी लोगों का जीवन बदलकर रख देते हैं. सभी वर्ग का जीवन इससे प्रभावित होता है और इससे बहुत लाभ मिलता है. इन प्रोजेक्ट की ताकत और बढ़ जाती है जब इनके साथ लास्ट माइल कनेक्टिविटी हो. नोएडा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी बेहतरीन मॉडल बनेगा. रेलवे से लेकर मेट्रो तक हर तरह के मोड से कनेक्ट होगा.

किसानों को सीएम योगी ने दिया धन्यवाद

सीएम योगी ने कहा कि मैं उन सभी किसानों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बिना किसी विवाद के अपनी जमीन एयरपोर्ट के लिए दी. पीएम ने तमाम योजनाओं का जिक्र किया जो ग्रेटर नोएडा के लिए लागू होने जा रही हैं. गन्ने की इस मिठास को अंतरराष्ट्रीय मंच देने के लिए पीएम का यह कार्यक्रम जेवर में हुआ है. अंत में उन्होंने पीएम का अभिनंदन किया.


यह भी पढ़े – यूपी की राजनीति में अपना वजूद खो बैठी कांग्रेस 2022 के चुनावों में फिर से जान फूंकने के लिए जोर लगा रही ?


जेवर एयरपोर्ट की खूबियां

  • उत्तरप्रदेश सरकार के अनुसार, यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा और यह प्रोजेक्ट एक लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करेगी. मंगलवार को सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हवाई अड्डे का पहला चरण 10,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से किया जा रहा है और भूमि अधिग्रहण और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से संबंधित सभी काम पूरे हो चुके हैं.
  • यह एयरपोर्ट ऐसी जगह में स्थित है कि इसका फायदा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी इलाकों सहित शहर के लोगों को भी होगा.
  • यह एयरपोर्ट देश का पहला “नेट जीरो उत्सर्जन एयरपोर्ट” भी होगा. केंद्र सरकार के अनुसार, हवाई अड्डा उत्तर भारत का लॉजिस्टिक्स गेटवे होगा, और अपनी क्षमता की वजह से यह उत्तर प्रदेश के लिए “गेमचेंजर” साबित होगा.
  • पहली बार, एक इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल कार्गो हब के साथ एक हवाई अड्डे की अवधारणा की गई है, जिसमें लॉजिस्टिक्स के लिए कुल लागत और समय को कम करने पर ध्यान दिया गया है.
  • समर्पित कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी, जिसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन किया जाएगा. एयरपोर्ट में एक ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर भी डेवलप किया जाएगा, जिसमें एक मल्टी-मोडल ट्रांजिट हब, हाउसिंग मेट्रो और हाई-स्पीड रेल स्टेशन, टैक्सी, बस सेवाएं और प्राइवेट पार्किंग की सुविधा होगी.
  • इस एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली और एयरपोर्ट के बीच की यात्रा केवल 21 मिनट में हो सकेगी.

बता दें कि उत्तरप्रेदश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बचे हैं. यहां हाल के महीनों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. 20 अक्टूबर को मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में नौ ऑपरेशनल एयरपोर्ट हैं, जिनमें लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर में तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल हैं.

तीन साल में जेवर सहित आठ और एयरपोर्ट बनेंगे. राज्य के 6 अन्य ऑपरेशनल एयरपोर्ट आगरा, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, हिंडन और बरेली में हैं. बुधवार को, नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि 2022 में अलीगढ़, चित्रकूट, आजमगढ़, मोर्दाबाद और श्रावस्ती में पांच एयरपोर्ट तैयार होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़े – सबसे बड़ी त्रासदी : इंग्लिश चैनल में नाव डूबने से फ्रांस से ब्रिटेन जा रहे 31 प्रवासियों की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here