पीएम मोदी ने कश्मीर के सोनमर्ग में टनल का किया उद्घाटन, लद्दाख की राह होगी आसान

द लीडर हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। इस टनल के निर्माण के बाद लद्दाख का सफर न केवल नागरिकों के लिए, बल्कि भारतीय सेना के लिए भी सुविधाजनक हो जाएगा। पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस टनल के निर्माण में कई श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया। हम सभी उनके समर्पण को सलाम करते हैं, जिनमें से 7 साथियों की जान भी इस प्रक्रिया में चली गई।”

टूरिज्म और कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “यह खूबसूरत पहाड़ी इलाका, बर्फ और प्रकृति से भरपूर है। जब मैंने सोनमर्ग की तस्वीरें देखीं, तो यहां आने की और उत्सुकता बढ़ गई थी। इस टनल के निर्माण से सोनमर्ग, करगिल और लेह जैसे इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। अब बर्फबारी या लैंड स्लाइड्स के कारण रास्ते बंद होने की समस्या नहीं होगी।”

उन्होंने यह भी कहा, “यह परियोजना न केवल जम्मू-कश्मीर, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी सौगात है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में पर्यटन को भी एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही, इस टनल के माध्यम से सोनमर्ग का संपर्क सर्दियों में भी बना रहेगा।”

नई दिशा में बढ़ रहा जम्मू-कश्मीर

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सरकार ने 2015 में सोनमर्ग टनल के निर्माण की शुरुआत की थी और आज इसे पूरा करने का मौका मिला है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “अब कश्मीर देश के अन्य हिस्सों से रेल, रोड और रोपवे के माध्यम से जुड़ने वाला है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची रेललाइन और टनल बन रही हैं, साथ ही चेनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग पूरी दुनिया को चमत्कृत कर रही है।”

आर्थिक समृद्धि की दिशा में कदम

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “भारत अब एक तरक्की की ओर बढ़ रहा है और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश के किसी भी हिस्से को पीछे न छोड़ा जाए। हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है। अब तक 4 करोड़ से अधिक परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं और आने वाले समय में 3 करोड़ और घरों का निर्माण होगा।”

नए दौर की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर में 42,000 करोड़ रुपये से अधिक के रोड, टनल और ब्रिज के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इन परियोजनाओं से न केवल कश्मीर की तस्वीर बदलेगी, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की समृद्धि की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा।”

PM Modi ने देशवासियों को इस ऐतिहासिक दिन की शुभकामनाएं दी और कहा, “आज भारत की ताकत और विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा है।”

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।