द लीडर हिंदी : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को 32 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है. आज मंगलवार 20 फरवरी को जम्मू- कश्मीर में पीएम मोदी ने 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें IIM, IIT, AIIMS जैसी सुविधाओं भी शामिल हैं. इसके अलावा सड़क, रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं.
मौलाना आजाद सटेडियम में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत की.पीएम ने कहा कि मैंने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है और इसे विकसित बनाकर ही रहूंगा. पीएम ने कहा 70 साल के अधूरे सपने पूरे करेंगे.सभी काम जल्द पूरे होंगे. पीएम ने आगे कहा कि कभी कश्मीर से सिर्फ बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव जैसी खबरें आती थीं.
कश्मीर को दुर्भाग्य के हाथों छोड़ दिया गया था लेकिन आज कश्मीर बदल गया है. कश्मीर में दशकों तक परिवारवाद की राजनीति रही है. परिवारवाद की राजनीति करनेवालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है. परिवारवाद का सबसे ज्यादा नुकसान किसी को होता है तो वह युवा हैं. पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा ऐसी सरकारें सिर्फ एक ही परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं.
multiple-developmentये सरकारें दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं. ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजना बनाने को भी प्राथमिकता नहीं देती हैं. परिवारवाद वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे.
पिछली सरकारों ने सैनिकों का सम्मान भी नहीं किया- पीएम
संबोधन के दौरान पीएम ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.साथ ही पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन सरकारों ने कभी हमारे सैनिकों का सम्मान नहीं किया. वन रैंक, वन पेंशन को लेकर कांग्रेस सरकार पिछले 40 साल तक हमारे सैनिकों से झूठ बोलती रही. यह भाजपा ही है जो ओआरओपी लेकर आई है.
जल्द कश्मीर बनेगा स्विट्जरलैंड
कश्मीर की खुबसूरती का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कश्मीर आने वाले स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे . पीएम ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे का काम तेजी से जारी है. इसके बनने पर जम्मू कश्मीर पहुंचना और भी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जम्मू कश्मीर की सुंदरता, परंपरा, मेहमाननवाजीके लिए यहां आने के आतुर हैं. जम्मू कश्मीर में देशी और विदेश पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है.
पिछले साल जम्मू कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए. पिछले साल बीते एक दशक में मां वैष्णो देवी आने वाले भक्तों की सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. कश्मीर की वादियों में आने वाले स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे. आपको बता दें पीएम के आने से पहले राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता रही.वही जम्मू और कश्मीर संभाग में एलओसी पर भी कड़ी निगरानी है. जम्मू संभाग में कठुआ, सांबा, अखनूर आदि क्षेत्रों में पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी कड़ी निगरानी रही.