पीएम मोदी ने की चार महीने बाद ‘मन की बात’, कहा- 24 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था

0
3

द लीडर हिंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के 111वें संस्करण में कहा कि मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है. 24 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें, 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं. मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं.इसके साथ ही पीएम ने कार्यक्रम में केरल और मानसून के कनेक्शन की बात की.

पीएम मोदी ने कहा कि मानसून के आते ही छाते की याद आ जाती है, लेकिन किसी को यह शायद ही पता हो की केरल में सबसे ज्यादा अलग तरह के छाते बनाए जाते है.उन्होंने कहा कि वहां की आदिवासी महिलाओं की मेहनत ही है, जो इतने सुंदर छाते बनाती हैं.पीएम मोदी ने कहा, ”मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं.”उन्होंने कहा, “मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है.”पीएम मोदी के मन की बात का पिछला प्रसारण इस साल 25 फरवरी को हुआ था. लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से ये रोक दिया गया था.रविवार को पीएम के ‘मन की बात’ का 111वां प्रसारण हुआ.