तमिलनाडु में राहुल गांधी का रोड शो, मोदी – आरएसएस के खिलाफ कही यह तीखी बात

0
350
modi pm

कन्याकुमारी। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तमिलनाडु पहुंचे। सोमवार को राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ कन्याकुमारी में रोड शो किया। अपने रोड शो में मोदी के साथ –साथ राहुल ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा।

modi pm

राहुल गांधी ने मोदी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि वह तमिल की संस्कृति का अपमान नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने यह बात पीएम मोदी के तमिल भाषा सीखने पर कही। राहुल ने आगे कहा कि मोदी कहते हैं कि एक देश, एक संस्कृति, एक इतिहास तो क्या तमिल भारत से अलग है तमिल का भारत में कोई स्थान नहीं है?  एक भारतीय होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मोदी और इन आरएसएस वालों से अपने देश का अपमान ना होने दें।

राहुल गांधी ने अपने रोड शो मे कहा कि हमारे देश विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों और भाषाओं का इतिहास रहा है।

कामाख्या मंदिर में पूजा करने के बाद प्रियंका गाँधी ने किया डांस – देखें Video

राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के सीएम को दिल्ली से पीएम मोदी कंट्रोल करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने की बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here