पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने चेताया, किसानों से भ्रष्टाचार हुआ तो कोर्ट जाकर कराऊंगा गिरफ्तार

द लीडर : Pilibhit MP Varun Gandhi पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी किसानों के मुद़्दों पर लगातार आक्रामक होते जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों का धान खरीदने में आज से कोई भ्रष्टाचार हुआ, तो वे सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ेंगे. बल्कि सबूतों के साथ कोर्ट जाएंगे. और भ्रष्ट सिस्टम में शामिल लोगों को गिरफ्तार कराएंगे.

सांसद वरुण गांधी का मंडी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह कह रहे हैं कि मुहम्मदी में एक किसान ने अपने धान में खुद आग लगाई है. पीलीभीत में भी ऐसा हुआ. प्रदेश के 17 जिलों में ऐसा हो चुका है. यूपी के लिए ये शर्म का विषय है.

आप अच्छे से जानते हैं कि किसान कष्ट में है. महंगाई का सामना आप भी कर रहे हैं. खाद-बीज का संकट बना है. किस तरीके से किसान प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए हैं. बाढ़-बारिश ने कितना नुकसान किया. और आप लोग हर चीज में झूठा आरोप तलाशते हैं. (Pilibhit MP Varun Gandhi)


इसे भी पढ़ें- MP : इंदौर में भीड़ की पिटाई के शिकार तस्लीम की बार-बार टल रही जमानत अर्जी पर सुनवाई


 

कभी कहते हैं कि धान में टूटन है, कालापन या नमी है. ये कहकर धान रिजेक्ट कर देते हैं. किसान पहले से मरने की कगार पर है. बाद में आप उन्हीं किसानों को अपने मित्रों के पास भेज देते हैं, जो बाहर खड़े हैं. बड़े व्यापारी या राइस मिलर हैं. वो लोग किसान का धान 1100 या 1200 रुपये में खरीदते हैं. और बाद में आपके पास ही आकर 1940 रुपये में बेचते हैं.

पूरे देश में ये नेक्सस फैला है. आप क्यों लाखों लोगों की बद्​दुआ लेना चाहते हैं, जो पहले से टूटे हुए हैं. मैं यहां आपको ये चेताने आया कि अब से मेरा एक प्रतिनिधि हर क्रय केंद्र पर मौजूद रहेगा. वह धान खरीद के रिकॉर्ड दर्ज करेंगे. देखेंगे कि भ्रष्टाचार तो नहीं है. अगर किसी भी सेंटर पर भ्रष्टाचार की बात सामने आई तो मैं सबूत लेकर सीधे कोर्ट जाऊंगा. (Pilibhit MP Varun Gandhi)

ये वीडियो यूपी के पीलीभीत मंडी का ही बताया जा रहा है. वरुण गांधी यहां से दूसरी बार सांसद हैं. उनकी मां-मेनका गांधी का यह पुराना संसदीय क्षेत्र है. पिछले कुछ दिनों से वरुण गांधी किसानों के मामलों को पूरी ताकत के साथ उठा रहे हैं.

लखीमपुर हिंसा को लेकर भी उनका बयान सामने आया था. ताजा वीडियो में भी वरुण गांधी यूपी में धान खरीद व्यवस्था की पोल खोलते देखे जा रहे हैं, जो काफी हद तक सच भी है.

सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद में पूरा एक नेक्सस फैला है, जैसा कि वरुण गांधी कह रहे हैं. केंद्रों पर किसानों से सीधे धान खरीदने के बजाय बिचौलियों के माध्यम से खरीद करके केंद्रों पर बेचा जा रहा है. यानी सरकारी क्रय व्यवस्था का लाभ किसानों को नहीं बल्कि बिचौलियों को मिल रहा है. (Pilibhit MP Varun Gandhi)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…