बढ़ते दामों के विरोध में इस शहर में 1 रुपये लीटर बिका पेट्रोल, पुलिस ने किया भीड़ को नियंत्रित

0
222

द लीडर | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पिछले 10 दिनों से ब्रेक लगा है, लेकिन इससे पहले पेट्रोल और डीजल में प्रति लीटर 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिस वजह से आम जनता पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. इस बीच पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का विरोध करने और डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार (14 अप्रैल) को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा.

इसका आयोजन करने वाले राहुल सर्वोगड ने क्या कहा 

दरअसल, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महाराष्‍ट्र के एक स्‍थानीय नेता ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध स्‍वरूप लोगों को 1 रुपये लीटर पेट्रोल बांटा. इसका आयोजन करने वाले राहुल सर्वोगड का कहना है कि अगर मैं लोगों को पेट्रोल की कीमतों पर राहत दे सकता हूं तो सरकार क्‍यों नहीं. उन्‍होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महाराष्‍ट्र में पेट्रोल 120 रुपये लीटर से भी ज्‍यादा महंगा बिक रहा है.

पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर बांटे पेट्रोल

सोलापुर के एक पेट्रोल पंप पर महज 1 रुपये में पेट्रोल बिकने की खबर सुनते ही लोग अपने वाहन लेकर भागे. चूंकि, इस कीमत पर पेट्रोल बांटने की शर्त पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर थी, इसलिए हर आदमी पहले इसका लाभ उठाना चाहता था. देखते-देखते पेट्रोल पंप पर हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा और बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण के लिए पेट्रोल पंप संचालक को पुलिस बुलानी पड़ी.


यह भी पढ़े –हार्दिक पटेल छोड़ रहे हैं कांग्रेस? नाराज़गी ज़ाहिर करने के बाद मिला गुजरात “आप” से ऑफर


हर आदमी को मिला सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल

राहुल सर्वोगड ने कहा कि हर आदमी को 1 रुपये के भाव पर सिर्फ एक लीटर पेट्रोल खरीदने की अनुमति दी गई. दरअसल, यह एक विरोध प्रदर्शन था ताकि सरकार को हमारी समस्‍याओं का अंदाजा हो सके. इस आयोजन के तहत कुल 500 लोगों को 1 रुपये लीटर की कीमत पर पेट्रोल बांटे गए. चूंकि, खबर सुनते ही सैकड़ों लोग जुट गए लिहाजा हमारा लक्ष्‍य दोपहर तक ही पूरा हो गया था.

खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

इस ऑफर के तहत हर ग्राहक को बस एक लीटर पेट्रोल एक रुपये में दिया गया. उसके बाद भी पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था. यह कार्यक्रम ‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स’ ने आयोजित किया था.

‘महंगाई तेजी से बढ़ी है’

संगठन की राज्य इकाई के नेता महेश सर्वगोड़ा ने कहा, “महंगाई तेजी से बढ़ी है. नरेंद्र मोदी सरकार के अंतगर्त पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. इसलिए लोगों को राहत देने और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए हमने एक रुपये की दर से पेट्रोल देने का फैसला किया.” महेश सर्वगोड़ा ने कहा कि अगर हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकता है, तो सरकार को भी देनी चाहिए. वहीं, एक रुपये की दर से पेट्रोल खरीदने वाला एक खरीदार ने कहा कि पेट्रोल की कीमत हर दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है, ऐसे में महंगाई के बीच थोड़ा पैसे बचाकर खुश हूं.

गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है. इसके चलते महंगाई लगातार बढ़ रही है. ईंधन की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र को चौतरफा आलोचनाओं को झेलना पड़ रहा है. वहीं, केंद्र सरकार ने फिलहाल पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर कटौती की संभावना से इनकार किया है.

आज कहां कितने में बिका तेल 

  • अलीगढ़ में पेट्रोल 105.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.92 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
  • गोरखपुर में पेट्रोल 105.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.99 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
  • कानपुर में पेट्रोल 105.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.65 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
  • लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
  • आगरा में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.71 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
  • मेेरठ में पेट्रोल 105.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.61 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
  • गाजियाबाद में पेट्रोल 105.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.75 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
  • नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)